अंग्रेजी व गणित विषय का अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों की कार्यगोष्ठी हुईं आयोजित
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नोडल केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के सभागार में कलस्टर पीइइओ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा एक से पांच में अंग्रेजी व गणित विषय का अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों की कार्यगोष्ठी शुक्रवार को प्रातः दस बजे प्रधानाचार्य एवं कार्यगोष्ठी प्रभारी अब्दुल वहीद खिलजी द्वारा मां सरस्वती के द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुई। स्वागत व गोष्ठी परिचय सत्र के पश्चात रामदेव पारीक व रामेश्वर डूडी द्वारा प्राथमिक स्तर तक की शिक्षा में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न बालोपयोगी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया व योगात्मक व रचनात्मक आकलन को स्पष्ट किया गया। प्रथम सत्र में दक्ष प्रशिक्षक दिलीप सिंह शेखावत ने एस आई क्यू ई योजना की प्रगति, संधारित अभिलेख, एबीएल, सीसीइपी, सीसीइ की अवधारणाओं पर संभागियो को प्रशिक्षण दिया। अंग्रेजी विषय के दक्ष प्रशिक्षक भंवर लाल हर्षवाल द्वारा प्राथमिक स्तर पर अंग्रेजी की भाषा व विषय के रूप में समझ विकसित करने के लिए बाल मनोविज्ञान आधारित उपागमो व भाषा शिक्षण सिद्धांतों पर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया। द्वितीय सत्र में गिरधारी लाल परिहार द्वारा गणित विषय के शिक्षण के कठिन संप्रत्ययो का गतिविधियों द्वारा सरलीकरण करवाने का अभ्यास करवाया गया। अंतिम सत्र में अब्दुल वहीद खिलजी द्वारा समूह वर्गीकरण कर अधिगम संकेतांको पर चर्चा सत्र का आनंददाई प्रदर्शन किया गया। गोष्ठी प्रभारी के रूप में उन्होंने संभागियो को शिक्षण में सक्रिय व संसाधनों सहित भागीदारी हेतु प्रेरित किया। संभागियो की ओर से चेतनप्रकाश राजपुरोहित, बिहारी लाल, गोगादेवी, संतोष माहेश्वरी, निशा कंवर, अब्दुल मन्नान, मंजूलता आदि द्वारा अपने शिक्षण संबंधित अनुभव साझा किए।