कृषि पर्यवेक्षक जसवीर गुर्जर ने अपने बच्चे दीपक के जन्मदिवस पर बांटे निशुल्क पौधे
महुआ (दौसा,राजस्थान) क्षेत्र के सलेमपुर थाना निवासी किसान बत्तूराम गुर्जर के पुत्र जशबीर गुर्जर कृषि पर्यवेक्षक निवासी सलेमपुर थाना महवा ने अपने खेत पर अपने बच्चे दीपक के जन्म दिवस पर पर्यावरण शुद्धता हेतु सैकड़ों आयुर्वेदिक पौधों का वितरण कार्यक्रम एवं बिल्वपत्र व अंजीर के 251पौधों का जैविक बगीचे के रूप में वृक्षारोपण किया तथा साथ ही पशुचारा के लिए नेपियर घास व जॉयन्ट घास को वर्षभर चारा उत्पादन के लिये खेत की मेड़ के चारो ओर लगाया गया। इस अवसर पर विजय सिंह डागुर उपनिदेशक एवं परियोजना निदेशक (आत्मा) करौली, विक्रम सिंह गुर्जर विकास अधिकारी महवा एवं डॉ कुलदीप सिंह महुआ के नेतृत्व में गमला सहित सैकड़ों पौधे वितरित किए गये।धीरेंद्र गुर्जर,विजेंद्र मीणा,धर्म सिंह गुर्जर, श्रीराम छावडी, जंतुराम मीना ,मुकेश चंद गुप्ता, रामअवतार गुर्जर आदि कृषि अधिकारियों ने जैविक खेती एवं स्वास्थ्य के बारे में जागृत किया।दिनेश शर्मा लालसोट एवं रिटायर्ड अधिकारी व कृषक सुमेर सिंह राजावत भनकपुरा ने गो आधारित खेती का सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए आज के युग में गोवा धारित खेती के महत्व को समझाया। इस अवसर पर श्यामसुंदर पावटा, प्रधानाचार्य कंवर सिंह पावटा, डॉक्टर हंसराम गुर्जर प्राचार्य, मदन मोहन कुतकपुर, वीरसिंह टुडियाना, हरिसिंह पाडला आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और मानव जीवन में आवश्यक इस पुनीत कार्य के लिए सभी ने सराहना की।इस दौरान प्राचार्य जगदीश मीना सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे