एक दिवसीय शिविर में महिला कृषकों को दिया कृषि प्रशिक्षण
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ सरकार के एक दिवसीय कृषक महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ड़ीग उपखंड गांव अऊ, बहज पास्ता में एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन किया गया!
इन शिविरो में सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षको द्वारा महिलाओं को जैविक खेती करने के विभिन्न उपायों एवं उनसे प्राप्त लाभों के बारे में जानकारी दी गई ।
गांव अऊ में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सहायक कृषि अधिकारी मुकेश कुमार ने महिला कृषकों को रवि , खरीफ एवं जायद फसलों की उन्नत खेती की बुवाई , उपयुक्त कीटनाशकों के प्रयोग, प्रमाणित बीजों का उपयोग करने एवं संतुलित मात्रा में उर्वरक प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। कृषि प्रशिक्षण शिविरो के पश्चात प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं की कृषि ज्ञान सम्बंधी परीक्षा ली गयी। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला कृषकों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरुस्कृत किया गया ।