अहिप स्थापना दिवस मनाया
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के 3 वर्ष पूरे होने पर मांडल तहसील के सुरास ग्राम में शाम 5 बजे एसडीएम विद्यालय में स्थापना दिवस कार्यकम किया गया। जिसमें कार्यकम का उदघाटन सरस्वती माता की तस्वीर पर दीप जलाकर सरपंच महिन्द्रा पाल सिंह,भाजपा मांडल उपाध्यक्ष भेरू लाल गाडरी,तिलक शर्मा रत्न लाल दरोगा ने किया।
कोरोना महामारी में सेवा में लगे सुरास बीट प्रभारी घेवर चंद विश्नोई,मेजा बीट प्रभारी नरेश धोबी,सरपंच महिन्द्रा पाल सिंह,भेरू लाल गाडरी,का स्वागत तिलकभगवा दुपट्टा ओढ़ाकर राकेश शर्मा,अजय शर्मा,रतन दरोगा,सुरेश शर्मा ने किया।राष्ट्रीय बजरंगदल तहसील अध्यक्ष राजू वैष्णव सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुवात करी।
प्रान्त मंत्री विनीत द्विवेदी स्थापना दिवस 3 वर्ष पूरे होने पर सम्बोधित करते हुए उपलब्धि बताई।की 24 जून 2018 को संगठन की स्थापना हुई।और 22 अक्टूबर 2018 को श्री राम जन्मभूमि भव्य मंदिर निर्माण के लिए डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में अयोध्या कूच किया गया।और राम मन्दिर का निर्माण का मार्ग प्रसस्त हुआ। सुप्रीम कोर्ट का सबरी माला मन्दिर में महिलाओं के प्रवेश के फैसले के खिलाफ केरल में पदयात्रा निकाली गई। चक्का जाम किया गया।और सफल आन्दोलन चलते आज भी मन्दिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाई। आसाम में एनआरसी सूची जारी होने पर बीस लाख हिन्दुओ के नाम जुड़ जाने से उनकी नागरिकता अवैध घोषित हो गयी।जिसका राष्ट्रीय बजरंगदल ने आसाम
12 घंटे बन्द का आवाहन किया।और बन्द सफल रहा।केंद्र सरकार को सूची वापस लेनी पड़ी।राष्ट्रीय बजरंगदल प्रान्त उपाध्यक्ष भारत गैंगट ने बताया की कोरोना लॉक डाउन में संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा देश भर 25 लाख मास्क का वितरण 30 लाख लोगों को भोजन करवाया गया।इंडिया हेल्थ लाइन के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर लगाए गए। हिन्दू हेल्प लाइन द्वारा देश भर हिन्दुओ की सहायता की जा रही हैं।
जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने ग्रमीण जिला में हिन्दू सम्मेलन के बड़े आयोजन,त्रिशूल दीक्षा के माध्यम से दो हजार युवाओ को जोड़ा जाएगा।
कार्यकम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल तेली, राष्ट्रीय मजदूर परिषद पूरण तेली, रामपाल गुज्जर,महावीर ओढ़,राकेश शर्मा,अजय शर्मा,कमलेश सालवी आदि उपस्थित थे। समापन शांति पाठ के साथ हुआ।