युवती से मोबाइल छीनने व लुटपाट के मामले में कामां के ऐचवाडा निवासी अनिल कुमार व नौनेरा निवासी जय किशन गिरफ्तार

थाना हाईवे पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग में वांछित दो नफर अभियुक्तगण को मय माल के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

May 25, 2021 - 21:04
 0
युवती से मोबाइल छीनने व लुटपाट के मामले में कामां के ऐचवाडा निवासी अनिल कुमार व  नौनेरा निवासी जय किशन गिरफ्तार

मथुरा (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) मथुरा थाना हाईवे पर युवती से मोबाइल में नकदी छीन कर भागने में फरार हुए मुलाजिमों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है हम आपको बता दें कि थाना हाईवे पुलिस ने युवती से मोबाइल में नकदी छीन कर भागने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान पेश किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ईटीवी के पीछे रहने वाली युवती से बुलेट बाइक सवारों ने मोबाइल में ₹5000 की नदी छीन ली और फरार हो गए
जिस पर पीड़िता ने थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर सिविल लाइन की मदद से बदमाशों की जांच पड़ताल शुरू कर दी बदमाशों की लोकेशन के आधार पर लूट करने के आरोप में जय किशन निवासी नौनेरा थाना जुरहरा जिला भरतपुर व अनिल कुमार निवासी ऐचवाड़ा ,कामां  जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से बुलेट मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है साथ ही 15 सो रुपए मोबाइल आधार कार्ड आदि बरामद किए गए हैं

पुलिस ने बताया कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपराध की रोकाथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदय के पर्यवेक्षण में वरि0उ0नि0 श्री कमलेश कुमार थाना हाईवे मथुरा के कुशल नेत्रत्व में उ0नि0 श्री सोनू भाटी चौकी प्रभारी पन्ना पोखर थाना हाईवे मथुरा द्वारा मय पुलिस बल के मु0अ0सं0 554/2021 धारा 392/411 आईपीसी से सम्बन्धित दो नफर अभियुक्तगण:- 

1- जय किशन पुत्र राजन हाल नि0 नौनेरा थाना जुरहरा जिला भरतपुर राजस्थान 
2- अनिल कुमार पुत्र फूल सिंह नि0 ऐचवाडा, (प्रदेश अध्यक्ष  हिन्दू फाउंडेशन  अनिल कुमार और भाजपा नगर विस्तारक)  थाना जुरहरा भरतपुर राजस्थान को मय एक अदद मोबाईल फोन जिसका IMEI नं0-358274109511104, 358274109511112 रंग नीला, कम्पनी Infinix HOT, SIM नम्बर 89916047655000184801 SY NT 4G लिखा है, एक आधार कार्ड जिस पर पूनम जन्मतिथि 07/07/1990 महिला W/O सन्नी सिंह उवार भरतपुर राजस्थान 321001 आधार नम्बर-503022037238 लिखा है व 1500/-रुपये व एक अदद बुलेट रंग ग्रे जिसका न0- UP 85 BS 0084 है अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

1-अभि0 जयकिशन पुत्र राजन हाल नि0 नौनेरा थाना जुरहरा जिला भरतपुर राजस्थान 
आपराधिक इतिहास-   मु0अ0सं0 554/2021 धारा 392/411 आईपीसी थाना हाईवे जनपद मथुरा

2- अभि0 अनिल कुमार पुत्र फूल सिंह नि0 ऐचवाडा थाना जुरहरा भरतपुर राजस्थान
आपराधिक इतिहास-  मु0अ0सं0 554/2021 धारा 392/411 आईपीसी थाना हाईवे जनपद मथुरा
मु0अ0सं0 53/21 धारा 323/341 आईपीसी थाना जुरहरा जिला भरतपुर राजस्थान

बरामदगी का विवरण:-

1.अभि0 जयकिशन से - एक अदद मोबाईल फोन जिसका IMEI नं0-358274109511104,358274109511112 रंग नीला, कम्पनी Infinix HOT,SIM नम्बर 89916047655000184801 SY NT 4G लिखा व 800/- रूपये 
2.अभि0 अनिल कुमार से - एक आधार कार्ड जिस पर पूनम जन्मतिथि 07/07/1990 महिला W/O सन्नी सिंह उवार भरतपुर राजस्थान 321001 आधार नम्बर-503022037238 लिखा व 700/-रुपये 
एक अदद बुलेट रंग ग्रे जिसका न0- UP 85 BS 0084 अन्तर्गत धारा 207 mv act  

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1-वरि0 उ0नि0 कमलेश कुमार थाना हाईवे मथुरा ।
2-उ0नि0 सोनू भाटी चौकी प्रभारी पन्ना पोखर थाना हाईवे मथुरा ।
3-है0का0 1048 जिनेन्द्र सिंह थाना हाईवे मथुरा । 
4-है0 का0 1274 कैलाश कुमार थाना हाईवे मथुरा ।
5-का0 1293 विजयपाल सिंह थाना हाईवे मथुरा ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................