वैक्सीनेशन के लिए बाहर से आए लोगों का स्थानीय ग्रामीणो किया विरोध
नीमराना (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) नीमराना के कुतिना गांव में आज 18 प्लस की वेक्सीन लगवाने के लिए वेक्सीन सेंटर पर सुबह से ही लोगो की भीड़ जमा हो जाने के बाद दो गुट आमने सामने हो गए । कुतिना गांव के द्वारा बाहर से आये ग्रामीणो का विरोध करने लगे । जिसके बाद अन्य जगहों से आये ग्रामीण इसका विरोध करने लगे कहा कि हमने वेक्सीन का पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है । लेकिन कुतिना के ग्रामीण अन्य जगह से आये लोगो से आमने सामने हो गए जिसके बाद दोनों गुटों में हाथापाई के साथ साथ लात घूंसे चले । मोके मामले की सूचना लगते ही कुतिना सरपंच मोके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझाइस कर मामला शांत कराया । इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई । अचानक अस्पताल में हुए हाथापाई के बाद डॉक्टर भी सकते में आ गए और मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी । आपको बता दे कि क्षेत्र में वेक्सीन लगवाने के लिए रोजाना सेकड़ो की भीड़ जमा हो जाती है । जिसके चलते आये दिन इस तरह के नजारे देखने को मिलते है ।