बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला की अनूठी पहल, मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान का किया शुभारंभ
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) कोराना संकट के दिन प्रतिदिन बढ रहे कदम के साथ प्रदेश में आई नई बिमारी ब्लैक, व्हाइट, और यैलो फंगस के बढ़ रहे कदमों से बचने ए़ंव आमजन के बचाव और जागरूकता के लिए बहरोड थाना प्रभारी विनोद सांखला ने ग्राम पंचायत बर्डोद से अनूठी पहल का शुभारंभ किया। राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में मौके पर मौजूद कमेटी सदस्यों, वार्ड पंच, आंगनबाड़ी की आशा, सहयोगिनियों,को कोराना संकट से बचने ए़ंव बचाने के लिए शपथ भी दिलाई। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत के जन-जन को इसको नैतिक धर्म की तरह से पालना करने की अपील की। मौके पर मौजूद लोगों ने थाना प्रभारी विनोद सांखला को बर्डोद सब्जी मंडी में सुबह भीड़ रहने, ए़ंव बर्डोद बाटखानी सड़क मार्ग पर बढ़ती लूटपाट की घटनाओं से अवगत कराया।
बहरोड़ थाना प्रभारी ने बर्डोद सब्जी मंडी युनियन के पदाधिकारी प्रकाश मुनीम, ए़ंव प्रेमचंद सैनी को मौके पर बुलाकर सब्जी मंडी लगने के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना करने के साथ साथ भीड़ नहीं रखने के सख्त दिशा-निर्देश दिए। साथ ही व्यवस्था बनाने के लिए दो दिन के लिए सुबह के समय पुलिस टीम का सहयोग करने की बात कही। वहीं बर्डोद बाटखानी सड़क मार्ग पर गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बर्डोद पीइओ कृष्णा वर्मा, बर्डोद सैक्टर के कोविड प्रभारी डा संदीप यादव, डा मिनाक्षी, एएनएम सुशीला यादव, बर्डोद सरपंच पूजा निंभोरिया, ग्राम विकास अधिकारी संजय गुप्ता, नरेगा सहायक किशन लाल, एनएसएस के प्रभारी देवेन्द्र यादव, डा मनोज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा संदीप मास्टर, छोटेलाल बर्डोदिया, मनफूल सैनी, विक्रम यादव, सुभाष चन्द्र, राजेश कुमार, आदि मौजूद रहे!