ड़ीग उपखंड के तीनों थानो में फरियादियो की सुविधा के लिए बनाए गए स्वागत कक्ष
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) राजस्थान सरकार द्वारा सभी पुलिस थानों में अपनी अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए स्वागत कक्ष बनवाए जाने में ड़ीग उप खंड के शहर कोतवाली सदर थाना तथा खोह थाने में जन सहयोग से तैयार किए गए स्वागत कक्षो का वर्चुअल उद्घाटन रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया।
शहर कोतवाली के प्रभारी राजेश पाठक और सदर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया है कि प्रदेश सरकार की थाने आने वाले पीड़ितों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मंशा के अनुसार शहर कोतवाली, सदर थाना, और खोह थाने में जन सहयोग से स्वागत कक्ष तैयार कराए गए हैं। जहां थाने आने वाले पीड़ितों के लिए हवा पानी और बैठने की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ शौच आदि जाने के लिए अटैच टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।