मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद पलटी तेज रफ्तार लोक परिवहन बस, दो की मौत 8 घायल
नगर थाना क्षेत्र के गांव पिराका के पास की घटना, बस मालिक नगर कस्बे का है निवासी सूचना मिलते ही फोन को किया बंद।
सड़क हादसे में गांव का खखावली के दो युवकों की हुई मौत
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर-अलवर रोड पर आज गांव पिराका के पास बस और मोटरसाइकिल में भीषण हादसा हुआ सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस व नगर थाना अधिकारी हरलाल मीणा ,एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ,तहसीलदार भारत भूषण दिक्षित, मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया सबसे पहले प्रशासन के द्वारा घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उनका प्राथमिक इलाज किया गया तथा रामवीर पुत्र जवाहर सिंह जाति गुर्जर उम्र 20 साल को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया ,व देवेश पुत्र प्रीतम जाति ब्राह्मण को प्राथमिक इलाज देने के बाद अलवर रैफर कर दिया गया जिसकी अलवर में इलाज के दौरान मौत हो गई बाद में मृतक देवेश के शव को नगर अस्पताल लाया गया तथा चिकित्सकों ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया वही पीड़ित मृतक के परिजनों ने राजस्थान लोक परिवहन बस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है वही इस हादसे में घायल रणधीर सिंह पुत्र बग्गा उम्र 47 साल गांव बिंलोद कामा, पूरन पुत्र रामस्वरूप उम्र 52 साल जाति प्रजापत गांव डाबक सीकरी ,लालाराम पुत्र कंचन राम प्रजापत उम्र 50 साल गांव अलीपुर खुर्रा भुसावर, देवी सिंह पुत्र किरोड़ी लाल जाति प्रजापत उम्र 55 साल गांव अलीपुर खुर्रा, भुसावर, कोमल पुत्र शेर सिंह जाति जाटव उम्र 20 साल नगर, गोपाल पुत्र रतिराम उम्र 22 साल जाति प्रजापत गांव नियामतपुर नगर, विजय सिंह पुत्र देवीसिंह उम्र 40 साल गांव अलीपुर खुर्रा भुसावर के हैं निवासी।
वही इस हादसे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रोष जताया और लोक परिवहन बस तेज रफ्तार चलाने का आरोप लगाया ,बस में सवार कुछ यात्रिओ का कहना उन्होंने कई बार बस चालक को धीरे चलाने के लिए बोला लेकिन चालक द्वारा बताया गया कि पीछे राजस्थान रोडवेज आकर सवारियों को बैठा ले जाएगी। थाना अधिकारी हरलाल मीणा द्वारा बस मालिक शैलेंद्र गर्ग को फोन मिलाया तो सूचना मिलते ही बस मालिक ने अपना फोन बंद कर दिया तथा दुकान भाग कर चला गया। इस हादसे से गाँव खखावली मे सभी ग्रामीण सदमे में है ।