विधानसभा के घेराव को लेकर राज्यसभा सांसद डां किरोडी लाल मीणा के समर्थको ने किया पोस्टर का विमोचन
भरतपुर (राजस्थान/हरिओम मीणा)विधानसभा घेराव को लेकर भरतपुर में आज विधानसभा के घेराव को लेकर किया पोस्टर विमोचन। राज्य सभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा के समर्थकों ने 13 तारीख को जयपुर में हो रहे विधानसभा घेराव को लेकर भरतपुर में कई कोचिंग सेंटर में पोस्टर के मोचन किया गया और छात्रों की मांगों को छात्रों के सामने रखा।। छात्रों से 13 तारीख को जयपुर में विधानसभा घेराव में अपनी मांगों को लेकर शामिल होने की अपील की छात्र नेता रविन्द्र सिनपिनी ने बताया कि हमारी मांग है की
- 1 दो सालों में कालेज, विश्वविद्यालय में छात्रों से जो फीस वसूली के गई है उसे छात्रों को वापिस करने की मांग तथा कोरोना के कारण ज्यादातर विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं हुई फिर भी शुल्क ले लिया गया है उसे सरकार से लौटा ने की मांग
- 2 यूनिवर्सिटी कॉलेज में चुनाव कराए जाए और चुनावों में आयु सीमा में छूट देने की मांग.
- 3 सरकारी नौकरी में बाहरी का कोटा 5 प्रतिशत सीमित करने की मांग.
- 4 कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का सिलेबस जारी करवाना है रीट भर्ती के पदों में बढ़ोतरी करते हुए 50, हजार किए जाने की मांग.
- 5 स्कूल व्याख्याता भर्ती 2021, वरिष्ठ अध्यापक आदि की विज्ञप्ति जारी करवाएं राज्य में चल रहे रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग.
- 7 हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान के युवाओं को निजी क्षेत्र में 70% आरक्षण देने की मांग.
- 8 RAS अन्य भर्तियों में साक्षात्कार समाप्त किया जाए UPSC भर्ती की तरह RPSC का कैलेंडर जारी करवानी की मांग .
- 9 शिक्षा के व्यावसायीकरण करण को रोकने के लिए एक नियामक आयोग का गठन किया करवाना जिसे अभिभावकों की लूट पर लगाम लगाएंगे.
- 10 पेपर बेचने व पेपर खरीदने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनवाने की मांग कोरोना के कारण या अन्य किसी कारण अनाथ हुए बच्चों की मुक्त में शिक्षा आदि मांग को लेकर जयपुर में विधानसभा का 13 तारीख को घेराव किया जाएगा
इस मौके पर जितेन्दर सिंह ,वलवंत सिंह,विवेक,रंजत पूनिया, राजकुमार मीणा गिरधरपुर के साथ अन्य लोग मौजुद रहे।।