डीग के गाव वहज में चिकित्सा दल ने 67 लोगो के कोबीड 19 जांच के लिए सैंपल
गांव वहज के कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए और गांव के राजकीय शीला जोशी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन केंद्र पर क्वॉरेंटाइन किए गए 50 लोगों और मेडिकल स्टाफ के 17 लोगों के कार्बेट 19 की जांच के लिए सैंपल लिए।
डीग भरतपुर
डीग -16 मई डीग के गांव वहज में मुंबई से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शनिवार को लगातार दूसरे दिन गांव के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हिमांशु पाराशर के अनुसार शनिवार को भरतपुर से डॉक्टर अभय शर्मा के नेतृत्व में आई चिकित्सा टीम ने पीएससी प्रभारी डॉ दीपक शर्मा के साथ गांव वहज के कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए और गांव के राजकीय शीला जोशी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन केंद्र पर क्वॉरेंटाइन किए गए 50 लोगों और मेडिकल स्टाफ के 17 लोगों के कार्बेट 19 की जांच के लिए सैंपल लिए।उन्होंने बताया है कि वहज पीएचसी प्रभारी डॉक्टर दीपक शर्मा के नेतृत्व में 16 टीमें कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों की चिकित्सा जांच और सर्वे कर आवश्यक जानकारी इकट्ठा करने में लगी हुई है कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के सभी आवागमन के रास्तों पर तैनात पुलिसकर्मी हर आने जाने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। तहसीलदार सोहन सिंह नरूका ने कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने के बाद बताया है की प्रशासन कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले लोगो की गतिविधियों और और उन्हें आने वाली परेशानियों पर नजर बनाए हुए हैं उन्हें राशन सामग्री ओर साग सब्जी पहुंचाने के लिए गांव के ही एक दुकानदार को जिम्मेदारी सौंपने की व्यवस्था की जा रही है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट