बहरोड उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा बहरोड से साइकिल पर औचक निरीक्षण करने बर्डोद कस्बे में पहुंचे
लोकडाउन के चलते क्षेत्र के बर्डोद कस्बे में ओवर रेट लेने की शिकायत मिल रही थी शिकायत पर आज बहरोड उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा बहरोड से साइकिल पर औचक निरीक्षण बर्डोद कस्बे में पहुंचे
बहरोड अलवर
बहरोड़ -लोकडाउन के चलते क्षेत्र में हो रही कालाबाजारी व अधिकारियों के ग्राउंड व ऑफिसो में नही मिलने की शिकायत पर आज बहरोड उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा बहरोड से साइकिल पर औचक निरीक्षण बर्डोद कस्बे में पहुंचे । जहां पर सबसे पहले उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंच कर देखा तो वहां कोई भी कर्मचारी नही मिला । जिसके बाद सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिश जारी करने का आदेश दिया ।
मीडिया से बात करते हुए sdm संतोष कुमार मीणा ने बताया कि लोकडाउन के चलते क्षेत्र के बर्डोद कस्बे में ओवर रेट लेने की शिकायत मिल रही थी । साथ ही आमजन में प्रशासन के प्रति कैसा रवैया है उसको लेकर आज में साइकिल पर निरीक्षण के लिए निकला ताकि उनका हाल जान सके । जिसमे सबसे पहले बर्डोद कस्बे के राजीव गांधी केंद्र का निरीक्षण किया साथ ही कस्बे के भी जाकर लोगो से जानकारी ली । उसके बाद करोड़ा पंचायत में जाकर ग्रामीणों से मिलकर उनसे वार्ता की । आपको बता दे कि क्षेत्र में लोकडाउन के बाद हजारो की संख्या में मजदूर क्षेत्र में काम करते थे जिनको खाने रहने की व्यवस्था प्रशासन व सामाजिक संगठनों के द्वारा समय समय पर की गई । ताकि मजदूर वर्ग को कोई परेशानी नही हो ।
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट