अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से भोजन व्यवस्था एवं मजदूरों को चप्पल वितरित की गई
यात्रियों के पैरों में छाले होने से पैरों पर सूजन होना इसका कारण है चप्पल घिसी हुई होने से इनको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा
नगर भरतपुर
नगर भरतपुर कोरोनावायरस वे लॉक डाउन के चलते नगर कस्बे की अन्नपूर्णा रसोई की तरफ से छत्तीसगढ़ से आ रहे किशनगढ़ जा रहे 70 प्रवासी मजदूरों को भोजन व्यवस्था व 40 मजदूरों को चप्पल की वितरित
नगर कस्बे के शंखनाद फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल ने बताया अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए छत्तीसगढ़ से 70 मजदूरों को चरण पादुका चप्पल देने का आज कार्य किया गया पटेल ने बताया की इन यात्रियों के पैरों में छाला होना पैरों पर सूजन होना इसका कारण है चप्पल घिसी हुई होने से इनको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था ऐसे भाई बहनों के लिए 40 चरण पादुका चप्पल का कार्य किया गया और वेद प्रकाश पटेल ने बताया की यहां कोई भी यात्री अपने आप को आसय या कमजोर महसूस ना करें कस्बा नगर से निकलने वाले हर भाई बहनों को भोजन व्यवस्था हो या चरण पादुका हो या दवाई व्यवस्था हो या अन्य सामग्री देकर उनकी राहत देने का हो कस्बा नगर में हर मजदूर के लिए सेवा करने का अफसर सुखद होगा
लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट