गरीब और असहाय लोगों को 131 राशन किट वितरित कर इब्तिदा संस्था ने किया सहयोग
रामगढ़ अलवर राधेश्याम गेरा
गरीब और असहाय लोगों को 131 राशन किट वितरित कर इब्तिदा संस्था ने किया सहयोग।
कोरोना महामारी के चलते लगे लाकडाउन के कारण गरीब और मजदूर वर्ग पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में रामगढ़ क्षेत्र में इब्तिदा संस्था मशीहा बन गरीब और असहाय परिवारों को राशन किट,अनाज का सहयोग कर रही है इब्तिदा संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर दयाराम सांवरिया ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा आज रामगढ़ क्षेत्र के खानपुर,मूनपुर,गूगडोत,नशो पुर,चौरेटी इस्तमुरार,नाड़का,साबका,कोटाकला,खरखड़ा, थोकदार का बास, मूनपुर कर्मला,मंशीरपुर में 131 राशन किट और क्षेत्र में अनाज बैंक बना अनाज बैंक में आए करीब 132 क्वींटल अनाज प्रत्येक गरीब परिवार को 50 किलो गेहूं के हिसाब से वितरित किया जा चुका है।
इसके अलावा इस संस्था द्वारा अब तक 577 राशन किट रामगढ़ क्षेत्र की लगभग समस्त ग्राम पंचायतों के गरीब परिवारों में वितरित कर चुकी है। इसी के साथ ही क्षेत्र में लगे सभी विभागों के कोरोना वारियर्स के लिए 10,000 से अधिक मास्क और 5000 सेनेटाइजर भी बांट चुकी है। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए हमारी संस्था द्वारा हजारों पम्पलेट,पोस्टर वितरित किए गए और प्लेक्स बैनर लगवाए गए हैं। आज किट वितरण के दौरान कोर्डिनेटर दयाराम सांवरिया, अनीता,अफसीना,वारिस खां, बबीता सरंपच रामखिलारी मीना, और पीइईओ संजू मीणा और वार्ड पंच नेतराम द्वारा किट वितरित किए गए।
रामगढ़ से राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट