एक कदम ग्रीन सरिस्का क्लीन सरिस्का की ओर
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) सरिस्का टाइगर रिजर्व राष्ट्रीय बाघ अभ्यारण सरिस्का के जितेंद्र एवं धर्म सिंह के नेतृत्व में युवा जागृति संस्थान की टीम के द्वारा स्वच्छ अभ्यारण के लिए चलाई गई अनोखी पहल के छठे चरण में आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत आज सरिस्का में स्वच्छ अभ्यारण टीम को लेकर आज युवा जागृति संस्थान के वालंटियर्स एवं सरिस्का के स्वच्छ अभियान टीम के लोगों ने मिलकर सुबह 8:00 बजे से लेकर 12:00 तक कार्यक्रम के छठे चरण को पूर्ण किया
इस चरण के तहत टीम ने सरिस्का गेट से आरंभ किया गया है सरिस्का गेट के 8 से 10 किलोमीटर के एरिया में अभियान के तहत वैलेंटी अपने रास्ते के दोनों और बिखरी पड़ी पोलो थी एवं राहगीरों द्वारा फेंके गए पैकेट को उठाकर एक बड़े कैंटर में एकत्रित कर अभ्यारण से बाहर फेंका गया साथ में ग्रीन सरिस्का क्लीन सरिस्का अभियान से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया
इस मौके पर युवा जागृति संस्थान बानसूर से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हरीश सैनी एवं थानागाजी की टीम से राजेंद्र , लेखराज मदनलाल बिशन सैनी ,बद्री वह सरिस्का की रेंजर टीम उपस्थित रही