अज्ञात कारणों से क्षुब्ध होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) पिछले डेढ़ साल से पीहर में रह रही एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान दे दी। विवाहिता ने इंजीनियरिंग कर रखी थी और पीहर में रहकर पटवार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। विवाहिता ने पति के ससुराल नहीं ले जाने व दहेज की मांग करने पर केस भी दर्ज करवा रखा है। फिलहाल पुलिस मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने में जुटी है। उधर परिजन भी मोर्चरी में बाहर एकत्रित हुए है और संभवतया रिपोर्ट देकर दहेज हत्या का केस दर्ज करवाएंगे।
प्रतापनगर थाना पुलिस ने बताया की चन्द्रशेखर आजादनगर निवासी राधेश्याम सोलंकी (लक्षकार) की पुत्री प्रियंका (28) का विवाह दो साल पहले फुलियांकला निवासी लोकेश लक्षकार के साथ हुआ था। विवाह के छह माह बाद ही प्रियंका अपने पीहर आ गई। उसके बाद ससुराल वाले उसे लेने नहीं आए। इस पर परिजनों ने दहेज मांगने का आरोप लगाकर थाने में पति सहित अन्य के खिलाफ धारा 498 के तहत मामला भी दर्ज करवाया। इस बीच इंजीनियरिंग पूरी कर चूकी यह छात्रा पटवार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
शनिवार को प्रियंका ने अचानक अपने पीहर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सकीय जांच व मृत घोषित करने के बाद मृतका के पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू करवाई है। गोदारा का कहना है की परिजन अगर दहेज हत्या की रिपोर्ट देते है तो पुलिस मृग दर्ज कर पोस्टमार्टम कार्यवाही करवाएगी। रिपोर्ट नहीं देने पर उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर पीहर पक्ष को सौंपा जाएगा। उधर घटना की जानकारी मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस हरिशंकर यादव भी अस्पताल पहुंचे और पीहर पक्ष के लोगों से वार्ता की।