लक्ष्मणगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत में 106 प्रकरणों का निस्तारण कर 42,70000 रुपये की राशि अवार्ड पारित
12 साल पुराना प्रकरण आपसी राजीनामे की भावना से तारामणि बनाम वरिष्ठ मंडल प्रबंधक का भी निस्तारण:-साधना सिंह
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ कस्बे में स्थित न्यायालय में शनिवार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन हुआ। जिसमें दो बैंचों का गठन हुआ ।
प्रथम बेंच के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार मीणा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मणगढ़ सदस्य अधिवक्ता आलोक शर्मा द्वितीय बैंच साधना सिंह सदस्य अधिवक्ता अरुण कुमार जैन रहे ।तालुका विधिक सेवा समिति लक्ष्मणगढ़ के सचिव विनोद कुमार टेलर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 106 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल 42,70000 रुपए की राशि का अवार्ड पारित किया गया।
सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट साधना सिंह की बेंच में 12 साल पुराना प्रकरण तारामणि बनाम वरिष्ठ मंडल प्रबंधक का का भी निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी राजीनामे की भावना से किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय परिसर में अधिवक्ता गण वह न्यायालय कर्मचारी गण उपस्थित रहे।