क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा विधायक जौहरीलाल मीणा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम सजन पुरी में प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत करवाने के उपलक्ष में विद्यालय क्रमोन्नत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जौहरी लाल मीणा व विशिष्ट अतिथि राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के प्रभारी राजेंद्र व्यास, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की पूर्व प्रधान शीला मीणा, डेरा सरपंच पप्पू राम बेरेर सरपंच केंद्र सिंह रेणी ब्लॉक अध्यक्ष विजय शर्मा रहे।
समारोह के दौरान विधायक जौहरी लाल मीणा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ के लिए जो मेरे से अथक प्रयास हुए हैं वह मैंने पुरजोर तरीके से किए हैं ।जिनमें लक्ष्मणगढ़ को नगर पालिका का दर्जा व लक्ष्मणगढ़ में महाविद्यालय खुलवाने का कार्य किया है। मैं आगे भी भविष्य में क्षेत्र के विकास के कार्यों में कोई कसर नहीं छोडूंगा। सार्वजनिक हित के विकास कार्य करता रहूंगा इस दौरान विधायक महोदय के साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता असलम खान, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मुकेश यादव, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता जगमोहन मीणा, विद्यालय के पूर्व संस्था प्रधान मास्टर रमेश मिश्रा सहित लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारीगण वकांग्रेश पार्टी के पदाधिकारी सहित मास्टर छोटे लाल लक्ष्मणगढ़ मीना गुप्ता आसु खान फजरू खान हारून सम्मी खान अशरफ खान जकावत खान इकबाल खान आसम खान लाल मोहम्मद, असरफ खान आदि उपस्थित थे।