भरतपुर जिले में लुपिन 106 परिवारों को दी 11 लाख की आर्थिक मदद - सीताराम गुप्ता
भरतपुर (राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) लुपिन फाउन्डेशन के द्वारा भरतपुर जिले में सर्वांगीण विकास के अलावा जरूरतमन्द,गरीब व बेरोजगार परिवार तथा व्यक्तिगत आर्थिक सहायता मुहैया कराई,साल 2020 के कोरोना संक्रमण से मानव जीवन सुरक्षा के मददेनजर लगे लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू से अब तक जिले के 106 परिवार एवं लोग लाभाविन्त हुए,जिन्हे करीब 10 लाख 91 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान कराई गई। जिससे लाभार्थी परिवार व व्यक्ति को कष्ट की घडी में राहत मिली और लुपिन उनकी मददगार बनी। जिले में सर्वांगीण विकास तथा जरूरतमन्द परिवार व व्यक्ति की मदद करने वाली ये संस्थान अव्वल है। जिसकी लाभाथी ही नही जिले के प्रत्येक शहर,कस्वा व गांव का व्यक्ति सराहना करता है। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि लुपिन संस्थान के द्वारा भरतपुर जिले में सर्वांगीण विकास तथा जरूरतमन्द व गरीब परिवार व व्यक्तिगत आर्थिक सहायता प्रदान की। साल 2020 के कोरोना संक्रमण से मानव जीवन सुरक्षा के मददेनजर लगे लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू से अब तक जिले के 106 परिवार एवं लोग लाभाविन्त हुए,जिन्हे करीब 10 लाख 91 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। उन्होने बताया कि साल 2020 से आज तक जिले के 10 गरीब परिवार की विवाह योग्य पुत्रियों की शादी के लिए 55 हजार 700 रूपए,29 अग्नि पीडित पशुपालक,कृषक व गरीब परिवारों को एक लाख 37 हजार 700 रूपए,12 गरीब व बेसहारा व्यक्तिों को गम्भीर बीमारी का उपचार कराने के लिए दो लाख 50 हजार रूपए,10 गरीब परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए एक लाख 30 हजार, 33 आर्थिक रूप से अति कमजोर परिवारों को रोजगार के लिए तीन लाख 74 हजार 100 रूपए,पाचं युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराने के लिए 62 हजार रूपए,सात युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रोत्साहन स्वरूप 82 हजार 200 रूपए की सहायता प्रदान की गई। उन्होने बताया कि संस्थान के द्वारा चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, स्वरोजगार, कृषि, बागवानी, उद्योग, पर्यावरण, कोविड-19 संक्रमण से बचाव, प्राकृतिक खेती,स्वच्छता आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कराए गए,जिले के कई सरकारी अस्पताल एवं स्कूलों का कायाकल्प करा दिया,आमजन एवं समाज में भाई चारा कायम करने के लिए चैपाल एवं तिराया-चैराया विकसित कराए गए और वाद्य यन्त्र उपलब्ध कराए।