बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड वैक्सीन ही जीवन रक्षक- गोयल
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) भरतपुर के पूर्व जिला प्रमुख द्वारिका प्रसाद गोयल ने गांव छौकरवाडा कलां स्थित राजकीय सामुदायिक अस्पताल पर बनाए कोविड-19 वैक्सीनेशन केन्द्र पर कोविड-19 वैक्सीन के द्वितीय डोज लगवाने के बाद कहा कि कोविड-19 वैक्सीन ही मानव जीवन की रक्षक है और वैक्सीनेशन के बाद ही मानव का जीवन सुरक्षित है। 45 साल से अधिक आयु के प्रत्येक इंसान को कोरोना-19 संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन अवश्य कराना चाहिए। सीएचसी प्रभारी डाॅ.सोवित जैन ने बताया कि गांव छौंकरवाडा कलां एवं छौकरवाडा खुर्द सहित पडौसी गांव निवासी 45 साल से अधिक आयु के व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन कराने आ रहे है,उक्त आयु के करीब 70 प्रतिशत व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन करा लिया है। मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने बताया कि सीएचसी भुसावर,वैर,हलैना एवं छौंकरवाडा कलां सहित पीएचसी बाछरैन,पथैना,अलीपुर,बिजवारी,सरसैना,ललिता मूडिया,जीवद, रन्धीरगढ,धरसौनी,निठार,सलेमपुर कलां,बल्लभगढ आदि पर कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र बने हुए है,जहां 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को निःशुल्क कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। ब्लाॅक भुसावर में अब तक करीब 39 हजार से अधिक व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हो गया।