प्रशासन एवं लुपिन का जन जागरूकता अभियान जारी, अवश्य कराए कोविड-19 वैक्सीनेशन –डॉ बी.एल.मीणा
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) कोरोना संक्रमण से मानव जीवन की सुरक्षा को लेकर राज्य में 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों के लग रही कोविड-19 बचाव वैक्सीन के प्रति आमजन जागरूक हो गया,जो स्वयं के जीवन की रक्षा करने के लिए निर्भीक होकर कोविड-19 वैक्सीनेशन करा रहे है। मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने कहा कोरोना संक्रमण से मानव जीवन सुरक्षा को कोविड-19 वैक्सीनेशन अवश्य कराए,जिससे मानव जीवन सुरक्षित रह सके। उन्होने बताया कि 27 अप्रेल को भुसावर-वैर उपखण्ड में कोविड-19 की 537 वैक्सीन लगी,जिसमें 281 प्रथम तथा 256 द्वितीय डोज लगी। कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति अब लोग जागरूक हो गए,जो कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंच कर वैक्सीन लगवा रहे है। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस से मानव जीवन सुरक्षा को कोविड वैक्सीनेशन की अति आवश्यकता है। वैक्सीनेशन के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए लुपिन टीम प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग का पूरा सहयोग कर रही है। गांव-गांव एवं घर-घर जा कर कोविड वैक्सीनेशन एवं कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जन जागरूकता अभियान जारी है। उन्होने बताया कि जिले के ब्लाॅक वैर-भुसावर में करीब 38 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है और ये क्रम जारी है।