दिनदहाड़े फायरिंग व हत्या के मामले मे शातिर बदमाश हनुमान धाकड़ को स्पेशल टीम ने दबोचा
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाडा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर इलाके में 3 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई फायरिंग के मामला हो या काछोला सर्किल के धामनिया गाँव के खाखला व्यापारी की गला रेत कर की हत्या के बाद फायरिंग कर भागे बदमाशों को अवैध बन्दूक उपलब्ध करवाने के आरोप में फरार बदमाश हनुमान धाकड़ को स्पेशल टीम के मुख्या भीमगंज थाना अधिकारी सुरजीत सिंह, सुनील ताड़ा, अशोक बिस्सू ने जोधपुर से धर दबोचा है। सूत्रों के मुताबिक हनुमान धाकड़ का नाम भीलवाड़ा जिले के अलग - अलग थानों में वांछित अपराधी के रूप में दर्ज है।
हनुमान धाकड़ भीलवाड़ा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध हथियार की सप्लाई व अन्य आपराधिक गतिविधियों का संचालन करता है। हनुमान धाकड़ के दिए हुए हथियारों से ही भीलवाड़ा के कई युवा अपराध के रास्ते पर चल गए हैं। जिनमें समीर पठान व कुलदीप सिंह जैसे कुख्यात अपराधी भी शामिल है। कई महीनों से पुलिस हनुमान धाकड़ की तलाश कर रही थी, दो जवानों के हत्यारे राजू फौजी की तलाश में जुटे हुए स्पेशल टीम भीमगंज थाना अधिकारी सुरजीत सिंह, अशोक ब्ससु थाना प्रभारी पादूकलां , सुनील ताड़ा पुलिस निरक्षक जोधपुर, सिपाई संजय उषा राम, हर्मेद्र एव महेंद्र मय टीम नागौर से दौराने तलाश जोधपुर पहुचे जहा उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि काछोला व प्रतापनगर थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं में वांछित आरोपी हनुमान यहां छिपा हुआ हो सकता है।
पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान कमला नेहरू अस्पताल जोधपुर के पीछे दबिश दी जहा से हनुमान को दबोच लिया गया। फिलहाल उसे पुलिस टीम डांगियावास थाने में ले गई है जिसे अब भीलवाड़ा लाया जाएगा।