गौतस्करो की पिकअप निकासी मे सहयोगी कास्टेबल लाइनहाजिर
मेवात के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र का एक और बड़ा कारनामा खुद पुलिस करा रही गौ तस्करी ₹700 लेकर गौ तस्करी के वाहनों को निकालता था कॉन्स्टेबल...
पहाडी (भरतपुर, राजस्थान) गोपालगढ़ थाना क्षेत्र से गौतस्करो की गाडी निकलवाने के सहयोगी कास्टेबल को जिला पुलिस अधिक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने सोमवार को लाइन हाजिर कर दिया है। गोपालगढ़ थाना के कास्टेबल साहवसिह मीणा को गोतस्करो से गोंवश निकासी को लेकर लाइन हाजि कर दिया गया है। उल्लेखनिय है की क्षेत्र में २७ फरवरी को गौतस्कर पिकअप मे गौवंश भर कर गोैहत्या के लिए हरियाणा ले जा रहा था।जिसेे बुराना गांव में ग्रामीणो ने पकड कर पहाडी पुलिस को सोप दिया था।गोपालगढ के बक्सूका निवासी हारून पुत्र रहमान (गोतस्कर) पिकअप चालक ने ग्रामीणो की पूछताछ में बताया की गोपालगढ़ थाने के साहव सिह मीणा कस्टेबल गौवंश की गाडी निकासी की एंवज एक हजार रूपये लेता है। आज वह 700 रूपये देकर गाडी को निकाल कर लाया है। जिसकी विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गई।उसके बाद बाद पुलिस कर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाही नही की गई।जिसको लेकर गुर्जर महासभा के कुलदीप बैसला के नेतृत्व मे उपखण्डाधिकारी संजय गोयल को ज्ञापन सोप गया। उसके बाद ५ मार्च को पूर्व विधायक गोपी चंद गूर्जर, मोतीलाल खरेरा,पूनम अंकुर छावडा, आदि लोगो के साथ आईजी संजय नर्जरी से मुलकात कर कार्रवाही की मांग की गई थी। उसके बाद जिला पुलिस अधिक्षक ने जॉच कराके कास्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।