अजमेर रेंज आईजी पहुंचे मकराना, सीओ ऑफिस व थाने का किया निरीक्षण
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर गुरुवार को मकराना पहुंचे। यहां पर आईजी ने सीओ ऑफिस व पुलिस थाने का निरीक्षण किया। आईजी सेंगाथिर दोपहर को मकराना सीओ ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने पोस्को, एससीएसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों एवं उनकी की गई कार्यवाही की जानकारी ली। जिसके बाद वे मकराना थाना पहुंचे। जहां पुलिस कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के पश्चात आईजी ने पुलिस कर्मियों से विभिन्न मुद्दों पर वार्तालाप किया। जिसके बाद उन्होंने थानाधिकारी कार्यालय में पुलिस कर्मियों की उपस्थिति, सुरक्षा गार्ड, रात्रि गश्त, ड्यूटी रजिस्टर आदि सहित पुलिस रिकॉर्ड देखा। आईजी ने थाने में दर्ज प्रकरणों, लंबित मामलों, क्षेत्र में होने वाली वारदातों की संख्या व ग्राफ की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति विशेष कानून से बड़ा नहीं हो सकता पुलिस के लिए हर नागरिक एक समान हैं। उन्होंने कहा कि शिकायते व परिवाद को लेकर थाना आने वाले नागरिकों को सरल प्रक्रिया के साथ बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना हैं। जिसके लिए आमजन का सहयोग भी जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को पुलिस से भय नहीं रखना चाहिए बल्कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस का साथ देना चाहिए। हर जगह कोई न कोई असामाजिक तत्व होते हैं जो क्षेत्र में अशांति फैलाने के लिए अफवाहें फैलाते रहते। ऐसी अफवाहों के बहकावें में नहीं आए और इस प्रकार की सूचना पुलिस को तुरंत दे। आईजी सेंगाथिर ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी किशनाराम, वृताधिकारी मकराना रविराज सिंह, मकराना थानाधिकारी रोशनलाल सामरियां, परबतसर थानाधिकारी रूपाराम, पीलवा थानाधिकारी रिछपाल सिंह, मकराना थाना के एसआई महेंद्र सिंह, असगर खां, मीठालाल सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।