अलावड़ा:- परिजनों की डांट से नाराज युवक हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा, पुलिस कांस्टेबल ने जान पर खेलकर बचाया
अलावड़ा (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा तिलवाड रोड के समीप एक युवक हाईटेंशन लाईन पर चढने लगा जिसे रोकने के लिए पीछे से आए परिजनों ने शोर मचाया। जिसे सुन राहगीर और आसपास के रहने वाले लोग जमा हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीण ने पुलिस चौकी अलावडा को सूचित किया। इस पर एएसआई मोहनलाल, कांस्टेबल बुगल,और दिनेश मौके पर पंहुचे।
युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन युवक और ऊपर चढने लगा।
ऐसे में कांस्टेबल दिनेश मीणा ने जान की परवाह किए बगैर आनन फानन में ऊपर चढ एक अन्य युवक की सहायता से उस युवक को नीचे उतारा। लोगों का कहना है कांस्टेबल ने हिम्मत दिखाई और युवक को नीचे उतारा। यदि एक दो फुट और ऊपर चढ़ते तो दोनों की जान भी जा सकती थी। एएसआई मोहनलाल ने बताया कि आकाश (19) पूत्र बलवंत और राजपूत निवासी रसगण को घर में पशुओ को पानी नहीं पिलाने की बात पर कल रात को परिजनों द्वारा डांट दिए जाने से नाराज़ हो रात भर किसी ठेकेदार के पास रुका सुबह गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर तिलवाड अलावडा रोड के समीप आत्महत्या के उद्देश्य से हाईटेंशन लाइन 1लाख32 हजार केवी टावर पर चढ गया।इस पर कांस्टेबल दिनेश द्वारा नीचे उतारा गया। युवक को गिरफ्तार कर 151 में पाबंद कराया गया है।