रूपवास के राजकीय अस्पताल में सुविधाओं की मांग
रूपवास भरतपुर
रूपवास 29,अक्टूबर। रूपवास के राजकीय अस्पताल में हुई एक बैठक में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर जन समस्याओं के निदान व क्षेत्र के विकास की अनदेखी करने के आरोप लगाते हुए शिकवे शिकायतें करते हुए उन्हें आड़े हाथों भी लिया।इस बैठक में सत्तारूढ़ दल के लोगों व कस्बे के जागरूक नागरिकों सहित कई निर्वाचित जनप्रतिनिधियों आदि ने भी भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष चंद्रकेश राजावत ने की।जिसमें अस्पताल के चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियो एवं स्टॉफ सदस्यों सहित क्षेत्रीय विधायक, पालिका सदस्यों आदि ने भी भाग लिया।बैठक में मौजूद लोगों ने इस अस्पताल में काफी समय से रिक्त पड़े चिकिसको के5 पदों पर नियुक्ति कराने, अस्पताल में मरीजों व महिलाओं की सुविधा के लिए सोनोग्राफी व डिजिटल एक्स रे मशीन लगवाने, प्रयोगशाला में आधुनिक जांच सुविधा उपलब्ध कराने, अस्पताल को क्रमोन्नत कराने, वहाँ आर ओ,वाटर प्लांट लगवाने, अस्पताल के विकास के लिए विधायक निधि से आवश्यक राशि उपलब्ध कराने और उपेक्षित पड़े अस्पताल के विकास के लिए विधायक से आवश्यक प्रयास व कार्य किए जाने की मांग की गई।बैठक में पालिका अध्यक्ष का पति हिरदेश खतोलिया, युवा उद्यमी प्रवीण अंधाना, पालिका सदस्य योगेश अग्रवाल, हेमू गोयल, सुरेश राजावत आदि भी मौजूद रहे।
रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,,