भयाडी गांव में धर्मांतरण की घटना को लेकर भाजपा नेता सुखवन्त ने सौपा ज्ञापन
बड़ोदामेव अलवर
रामगढ़ विधानसभा के बड़ौदामेव मंडल के भयाडी गांव में एक धर्मांतरण की घटना हुई इसमें मेम चंद जाटव द्वारा जरिए इस्तगासा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मुझे जबरन इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया गया मेम चंद जाटव के अनुसार उन्हें 2018 जनवरी में इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया गया मैं करीब ढाई साल उन्हीं के बीच में रहा और अब जैसे तैसे परिवार सहित वहां से भाग कर आया हूं और अब मैं वापस हिंदू धर्म अपनाना चाहता हूं यह प्रार्थना पत्र उन्होंने पुलिस को दिया।
इस घटना की जानकारी भाजपा नेता सुखवन्त सिंह मिलते ही उन्होने सभी कार्यकर्ताओं को आज सुबह 11:00 बजे थाना बड़ौदामेव में एकत्रित होने के लिए कहा और सभी प्रमुख कार्यकर्ता वहां इकट्ठा हुए और सुखवन्त सिंह ओर भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक श्रीमान अशोक चौहान को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की कि पीड़ित को शीघ्र न्याय मिले अगर पुलिस न्याय दिलाने में विलंब करेगी तो रामगढ़ विधानसभा का प्रत्येक कार्यकर्ता जन आंदोलन करेगा इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
पुलिस उपअधीक्षक अशोक चौहान ने उन्हे आश्वस्त किया कि आप सब मुझ पर विश्वास रखो मैं उचित कार्रवाई शीघ्र करूंगा इसके उपरांत हम सभी कार्यकर्ता पीड़ित के गांव भयाडी में गए वहां उनके परिवार से मुलाकात की मैम चंद के पिता जी से मुलाकात की और उनको यह विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आपके साथ खड़ा है ।।