रामगढ क्षेत्र में अलावडा कस्बा ज़ीरो मोबिलिटी घोषित, प्रशासन ने किया सील
अलावड़ा (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ उपखण्ड क्षेत्र में कस्बा अलावडा में विगत एक पखवाडे के दरमयान रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कस्बा अलावडा को 17/05/21 को आदेश जारी कर जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया। जिसके अन्तर्गत किसी को भी बेवजह घरों से बहार निकलने की अनुमति नहीं है।
जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना सुनिश्चित कराने को लेकर एसडीएम कैलाश शर्मा और एएसआई बंसीलाल ने पुलिस जाप्ते के साथ अलावडा कस्बे का दौरा किया। इस दौरान बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों में डंडे बरसाए और उनके चालान भी काटे एवं एक वाहन को सीज किया। हरियाणा की तरफ से आने वाले बिना अनुमति वाहन का चालान काट वापिस भेजा।
एसडीएम ने ग्राम पंचायत सरपंच जुम्मा खान एवं कार्यवाहक चौकी इंचार्ज कांस्टेबल बुगल गुर्जर को तिलवाड चौमा और माणकी गांव के मुख्य रास्तों को बिलकुल बंद करने के आदेश दिये। और बताया कि तिलवाड गांव में भी बहुत अधिक संख्या में कोरोना पोजेटिव मरीज आ रहे हैं।
इसी के साथ ही पीएचसी प्रभारी डाक्टर भानु बंसल को हैड क्वार्टर पर 24 घंटे रहने के निर्देश दिए। और साथ कस्बे में घर घर सर्वे कराने के निर्देश दिए। कांस्टेबल बुगल गुर्जर ने बताया कि मैन बाजार के सभी रास्तों को 24 मई तक के लिए सील करा दिया गया है।
एसडीएम कैलाश शर्मा ने आईएल्आर नारायण सैनी को निर्देश दिए कि कस्बे में केवल मैडीकल और दूध की सप्लाई गाडी रहेगी। इसके अलावा सब्जी ठेली वालों को ठेली पर सब्जी बेचने के लिए संख्या अनुसार वार बांट देंवे अन्यथा कस्बे को मौहल्लो में बाटकर सब्जी बेचने के लिए सुबह 7बजे से 11बजे तक के लिए पाबंद करें। इसी तरह परचून सामग्री घर घर सप्लाई के साथ जो दुकानदार तैयार हो उनकी सूचि और मोबाइल नंबर नोट कर लेंवे और उन्हें भी मौहल्ले बांट देंवे। 24 म्ई तक ना सब्जी की दुकान खुलेंगी और ना ही परचून की दुकानें खुलेंगी।
एसडीएम कैलाश शर्मा ने बताया कि 24 म्ई तक यदि लोग बेवजह घरों से बहार नहीं निकालेंगे तो कस्बे में फैल रही बिमारी पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। इसके लिए आज लोगों को माइक के जरीए घोषणा करवाई गई है ।