गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते दो स्थानों पर जीरो मोबिलिटी की घोषित
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रामबास ग्राम पंचायत की शिव कॉलोनी ज़ीरो मोबिलिटी एरिया घोषित, बैरिकेड लगाकर लोगों की आवाजाही की बंद ज़िला कलक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने जारी किए आदेश
जीराे माेबिलिटी क्षेत्रो में जनजीवन थमा, गलियों में सन्नाटा
गोविंदगढ़ (अलवर),अमित खेडापति
रामबास ग्राम पंचायत में प्रशासन को लगातार बड़ी संख्या में काेराेना संक्रमित मिलने के बाद 17 मई से 24 मई तक इस इलाके काे जीराे माेबिलिटी एरिया घाेषित किया है।
तहसीलदार गोविंदगढ़ सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र के रामबास की कदम कॉलोनी में सैयद बाबा से कुंडा मंदिर की खेड़ा रोड की तरफ एवं शिव कॉलोनी में सैमला रोड से मेन बाजार की तरफ के संपूर्ण क्षेत्र में कोरोना वायरस क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों की जीवन रक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा व लोग शांति बनाए रखने की दृष्टि से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की गई है यह आदेश 17 मई दोपहर 12:00 से 24 मई 12:00 बजे तक प्रभावी रहेंगे
जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित होने के बाद लाेग घराें में ही अपना समय बिता रहे थे। सूनी गलियाें में सन्नाटा पसरा हुआ था। यहां तक की पड़ाैसी भी एक दूसरे से बात करते हुए नहीं दिखे। तमाम दुकानें, सब्जी की ठेलियां मतलब सब कुछ एकदम लाॅक था।