बिटोरे और ईंधन में लगी आग, सूचना के बाद भी नगर से नहीं पहुंची दमकल
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) ड़ीग कस्बे की मालीपुरा रोड पर रविवार की शाम मोक्ष धाम के पास रखें एक बटोरे और ईंधन में अचानक आग लग गई आग लगने की सूचना देने के बाद भी दमकल के ना पहुंचने पर लोगों ने बमुश्किल जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
रविवार की सांय करीब 4 बजे मालीपुरा रोड पर मोक्ष धाम के पास रखे एक बिटोरे और ईंधन में अचानक आग लग गई । जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड कार्यालय को दी । दमकलकर्मी बिष्णु पचेरा ने वताया है कि पुलिस कोतवाली से मालीपुरा रोड पर आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ी भेजने के लिए फोन आया था। लेकिन ड़ीग नगरपालिका की दमकल गाड़ी पिछले तीन दिन से खराब होने के कारण उसने फायर बिग्रेड स्टेशन नगर को इसकी सूचना देकर तत्काल डीग फायर ब्रिगेड भेजने का आग्रह किया। लेकिन ड्यूटी पर तैनात दमकल कर्मी ने उससे ड़ीग फायर ब्रिगेड भेजने से दो टूक मना कर दिया। लोगों ने दूर से पानी लाकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया। पर तब तक बिटोरा और वहां रखा ईधन जलकर स्वाह हो गया। लोगों का कहना है यह तो ईंधन था ।यदि कहीं आबादी क्षेत्र में आग लगी होती तो दमकलकर्मीयो का यह मनमाना और गैर जिम्मेदाराना रवैया किसी बड़े हादसे का सबब बन सकता था।