राजगढ़ मे तेज हवाओं व गड़गड़ाहट के साथ बरसात
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) उपखंड क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों मे आकाश मे बादलों के छाये रहने से अचानक मौसम की तब्दील होने से किसानों के चेहरों पर चिंता बड़ गई। सांझ होते होते तेज हवाओं के साथ आकाश मे बादलों की गडगडाहट व बूंदाबांदी का दौर शुरु हो गया। जिससे तापमान मे गिरावट आ गई। बूंदाबांदी बरसात की आंशका को देखते हुए किसानों ने कटी हुई फसलों को ढकने के अलावा अन्य उपायों से भीगने से बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। इधर किसानों ने इस मौसम की बरसात को उपज, पक रही फसलों के लिए नुकसानदेह बताया है।