आरो प्लांट पर लगा ट्रांसफार्मर को तोड़कर सभी सामान चोरी
डीग - 30जून डीग उप खंड के गाँव गढ़ी लोधा में विगत रात्रि में अज्ञात चोर द्धारा आरओ प्लांट के पास लगे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसमें से ऑयल ओर अन्य कीमती सामान निकाल कर ले जाने का मामला सामने आया है । ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गाँव गढ़ी लोधा में ग्राम वासियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए जलदाय विभाग द्वारा आरओ प्लांट लगाया गया है जिसके पास में विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिससे प्लांट के लिए बिजली सप्लाई होती है। विगत रात्रि कोई अज्ञात चोर उक्त ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसमें से ऑयल निकाल कापर वायरिंग ओर अन्य सभी कीमती सामान निकाल कर ले गए । सुबह जब ग्रामीण आर ओ प्लांट पर पानी लेने गए तब उन्हें इस चोरी की बारदात का पता लगा । विद्युत वितरण निगम उपखंड डीग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा का कहना है की कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण कृष्ण वीर सिंहने बताया है की गांव गढ़ी लोधा में चोर आरो प्लांट पर लगे ट्रांसफार्मर की वोड़ी को तोड़कर अंदर से पूरा सामान चुरा कर ले गए जिसके लिए कनिष्ठ अभियंता को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की निर्देश दिए गए हैं।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट