सभी कार्मिक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य करें हासिल -डॉ पाराशर

Aug 29, 2021 - 00:30
 0
सभी कार्मिक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य करें हासिल -डॉ पाराशर

ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम् जैन)  ड़ीग यंहा खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में शनिवार को आयोजित वैठक में खण्ड के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों सहित उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य मार्गदर्षिका एवं प्रसाविकाओं ने भाग लिया जिसमे ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर द्वारा खण्ड की समस्त गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान डॉ. पाराशर ने राजश्री योजना, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना के साथ-साथ निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवा योजना की  समीक्षा की तथा इसके बकाया भुगतान, लम्बित भुगतान आदि को 7 दिवस में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक मुकेश चन्द शर्मा एवं खण्ड आशा समन्वयक प्रदीप पाण्डेय ने टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी सुरक्षा कार्यक्रम के अर्न्तगत नवजात शिशु 0 से एक वर्ष एवं गर्भवती महिलाओं की जांचों की वृद्धि के साथ-साथ आर एम आर एस में इस योजना के पुर्नभरण अनटाईड फण्ड तथा वीएचएससी फण्ड और फॉर्म नं. 6, 7, 8 की समीक्षा की तथा अन्तर को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सभी सीएचसी एवं पीएचसी के अधीन डिलीवरी पॉइण्ट विकसित करने के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई तथा मांग पत्र मांगे गये। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पाराशर ने समस्त सीएचसी एवं पीएचसी पर संस्थागत प्रसव बढाने तथा शतप्रतिषत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत चुनावों को देखते हुए समस्त संस्थानों को खुले रखने एवं सभी स्टाफ को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबन्द किया ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................