किशोरपुरा सरपंच पर लगे भेदभाव करने के आरोप - पंचायत के सामने धरना-प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह
चवरा उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के किशोरपुरा ग्राम पंचायत के द्वारा ढाणियों में पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है | जिसको लेकर ग्रामीणों ने जेपी खटाना के नेतृत्व में भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया
सुरसिंह वाली ढाणी के अशोक सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा है की अपने चहेतों के तो खेतों में पाइप लाइन डलवा रहा है | और दूसरी ओर जिनके पक्के मकान बने हुए हैं उनको भी पाइप लाइन नहीं दी जा रही है | अशोक सैनी ने यह भी बताया कि पानी की टंकी से जिस ढाणियों में पानी की सप्लाई हो रही है उसमें भी पानी 5 दिन से खोला जाता है | और अब दूसरी ढाणियों में पाइप लाइन बिछाई जाने से पानी की और भी किल्लत बढ़ जाएगी जब तक नई बोरिंग नहीं होगी तब तक पानी का स्थाई समाधान नहीं हो सकता है | ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सरपंच को भेदभाव नहीं कर सभी को पाइप लाइन देने की मांग की है | पांच रोज में मांग पूरी नहीं की गई तो ग्राम पंचायत के सामने प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर उपसरपंच मनोहर लाल सैनी, बसंत लाल सैनी, बजरंग सैनी, राकेश सैनी, महेश सैनी, इन्दराज सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी,भादर मल सैनी सहित कई लोगों ने प्रदर्शन किया |