श्री जी भगवान का मार्जन कर आसन धरा, यागमण्डल विधान पूजा की गई, वेदी प्रतिष्ठा आज

Jun 22, 2021 - 23:32
 0
श्री जी भगवान का मार्जन कर आसन धरा, यागमण्डल विधान पूजा की गई, वेदी प्रतिष्ठा आज

      दिगम्बर जैन संतो के सानिध्य में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव जारी, आज  नवीन वेदी में विराजेंगे श्री जी भगवान

गुरला / गुरला बद्री लाल माली

गुरला :- कारोई क्षेत्र के गाडरमाला कस्बे में मन्दिर मार्गी दिगम्बर अग्रवाल जैन समाज के महज 13 घर हैं जिनमें करीब 150 लोग हैं मगर उत्साह 1500 घरों जितना भरा हुआ हैं । जो इस तीन 
दिवशीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बढ़चढ़ कर एक दूसरे का उत्साहवर्धन करते हुए श्री जी भगवान की प्रतिष्ठा प्रक्रिया में व्यस्त हैं ।
गाडरमाला के सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि सोमवार दोहपर 1 बजे शुभ मुहूर्त के अनुसार विविध रंगों में रंगे चावल से ब्रम्हचारिणी साध्वी देशना दीदी के साथ पूज्य गणाचार्य विराग सागर महाराज के शिष्य विकसंत सागर महाराज व आचार सागर महाराज ने मिलकर भक्तों के सम्मुख भक्ताम्बर मण्डल विधान को बनाया । तद्पश्चात उस पर मुनि श्री द्वारा दिये गए पंच कलश मंत्रोचार के साथ स्थापित कर दीप प्रज्ज्वलित कर दिगम्बर जैन समाज के 12 जौड़ो ने मिलकर जैन मुनियों के सानिध्य व समाज के अन्य भाई-बहिनों के सम्मुख इंद्र-इंद्राणी का वेश धर कर भक्ताम्बर मण्डल विधान की विधिवत पूजा अर्चना की गई । इसके बाद आज दोपहर 1 बजे  यागमण्डल विधान बनाया जाकर उसकी भी इंद्र-इंद्राणी बने जौड़ो द्वारा संतो द्वारा उच्चारित मंत्रोचार के व संगीतकार सत्येंद्र कुमार जैन एण्ड पार्टी महुआ द्वारा गाये भजनों के साथ पूजा पद्धति पूरी की गई ।

-श्री जी भगवान का किया मार्जन ।
सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया की समाज के वरिष्ठ व गाडरमाला अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मिश्री लाल अग्रवाल के निर्देशन में मंगलवार प्रातः 9 से 12 बजे तक 3 घण्टे तक अशोक कुमार, महावीर प्रसाद व गौरव अग्रवाल ने मिलकर समुंद्री जाग, इमली, नींबू, अरीठा व मार्बल के पाउडर इत्यादि से खूब ठाठबाट के साथ श्री जी भगवान का मार्जन कर सफाई प्रक्रिया पूरी करते हुए शुद्ध जल से शुद्धि की गई । उसके बाद भगवान श्री जी को सिर पर उठाकर पुनः आसन पर विराजमान किया । जिनकी आज वेदी में प्रतिष्ठा की जाएगी ।
-श्रद्धालुजनों ने भक्ताम्बर मण्डल विधान की पूजा के लिए लगाई बोली ।
गाडरमाला के सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि इन धार्मिक कार्यक्रमो को लेकर दोपहर 1 बजे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में मंडप उद्धघाटन हेतु सकल अग्रवाल समाज द्वारा 11111 की बोली लगाई गई । वही 181000 रुपये की कुबेर इन्द्र की बोली रामकिशन, महावीर प्रसाद, संजय कुमार व अरुण अग्रवाल द्वारा लगाई गई । इसी तरह 151000 की सौधर्म इंद्र हेतु शंभु लाल, गौरव कुमार, श्रेयांश अग्रवाल द्वारा बोली लगाई गई । जबकि 141000 की यज्ञ नायक हेतु सत्यनारायण, अशोक कुमार, महावीर कुमार, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा लगाई गई । और 21000--21000 की 6 परिवार द्वारा बोली लगाई गई जिसमें, नरेश कुमार, सत्यनारायण अग्रवाल, श्यामलाल, अंकुर कुमार, सुरेश कुमार, शरद कुमार, मुकेश कुमार, रोमांस अग्रवाल, बालूराम, मुकेश कुमार, गोपाल, राजेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, महावीर प्रसाद अग्रवाल गाडरमाला द्वारा लगाई गई ।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों में मिश्रीलाल, सत्यनारायण अग्रवाल सहित कई समाजजन उपस्थित रहें।
-दिगम्बर जैन मन्दिर गाडरमाला की नव निर्मित वेदी में आज प्रातः जैन संतो के सानिध्य में विराजेंगे सात श्री जी भगवान ।
सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि मूलनायक 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा, नेमिनाथ भगवान, पार्श्वनाथ भगवान,  महावीर स्वामी भगवान, आदिनाथ भगवान, शांतिनाथ भगवान, पार्श्वनाथ भगवान सहित कुल सात श्री जी भगवान की प्रतिमाओं की नव निर्मित वेदी में बुधवार प्रातः शुभ मुहूर्त में ढोल नगाड़ों, बैंडबाजों की धुन व मंत्रोचार के साथ प्रतिष्ठा की जाएगी । अग्रवाल ने बताया कि यहां सदर बाजार स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में आज प्रातः भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित होगा। जिसमें धार्मिक कार्यक्रमों के तहत जैन समाज शौभायात्रा, श्रीजी विराजमान, मंगल आरती, शास्त्र सभा,  स्वागत समारौह एवं आभार जैसे विविध धार्मिक कार्यक्रम को आयोजित करने को लेकर समाज के धर्मप्रेमी भाई-बहिन बढ़चढ़ कर हर्षोल्लास के साथ अपने कार्य को सफल बनाने में श्रद्धाभाव से लगे हुए हैं ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................