एलुमनी एसोसिएशन ने राजकीय महाविद्यालय राजगढ की समस्याओं के समाधान के लिए दिया ज्ञापन
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान / महावीर सैन) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ की एलुमनी एसोसिएशन ने महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान हेतु कॉलेज शिक्षा आयुक्त श्री संदेश नायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी के निजी सचिव श्री रनवीर सिंह परिहार को अवगत कराया। एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री आर.डी.मीना (सेवानिवृत्त आईएएस) के निर्देशानुसार एसोसिएशन के सदस्य डॉ. दुलीचंद मीना ने बताया कि महाविद्यालय ग्रामीण एवं जनजाति क्षेत्र में स्थित हैं तथा इस क्षेत्र से हजारों विद्यार्थी पुलिस सेवा एवं भारतीय सेना में भर्ती हेतु तैयारी करते हैं इसलिए यहां एनसीसी की एक यूनिट खुलना अतिआवश्यक हैं। अतः एनसीसी की एक इकाई खोली जायें।महाविद्यालय के हजारों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया हैं लेकिन वर्तमान में खेल अधिकारी का पद रिक्त पड़ा हैं अतः अतिशीघ्र उसको भरा जावें। विद्यार्थियों को पुस्तकालयाध्यक्ष के अभाव में निशुल्क पुस्तकों का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं अतः पुस्तकालय अध्यक्ष का पद भरा जावें।
महाविद्यालय में प्रतिवर्ष नियमित एवं स्वयंपाठी मिलकर लगभग दस हजार विद्यार्थी अध्ययन हेतु आते हैं साथ ही महाविद्यालय परिसर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय (इग्नू) नई दिल्ली एवं वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा का अध्ययन केन्द्र भी हैं साथ ही सभी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया आनलाइन हैं जबकि महाविद्यालय परिसर में कोई भी ईमित्र कियोस्क नहीं हैं जिससे प्रवेश फार्म भरने, विश्वविद्यालय के परीक्षा आवेदन पत्र भरने, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने में परेशानी का सामना करना पडता हैं अतः एक ईमित्र कियोस्क स्वीकृत की जावें। इसी प्रकार महाविद्यालय का मासिक वित्तीय टर्नओवर लगभग दो करोड रूपये हैं लेकिन बैंक शाखा एवं एटीएम के अभाव में शिक्षको एवं विद्यार्थियों को इधर उधर भटकना पडता हैं, अतः एक बैंक शाखा व एटीएम खोला जावें। महाविद्यालय परिसर में बालिका छात्रावास को अभी तक कोविड सैंटर बनाया हुआ हैं उसको मुक्त करवा कर बालिकाओं के प्रवेश दिया जावें एवं उनको रसद सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करवायी जावें तथा विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए 100 - 100 सीटों के महिला एवं पुरुष छात्रावास खोलें जावें। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए आयुक्त एवं निजी सचिव महोदय नें आश्वासन दिया।