डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति का विद्यायक वाजिव अली ने किया अनावरण
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के तहसील परिसर के पास अंबेडकर पार्क में आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का विधायक वाजिब अली ने किया अनावरण, नगर पालिका द्वारा लगभग 20 लाख की लागत से बना अंबेडकर पार्क व अंबेडकर कर्मचारी संघ द्वारा मूर्ति लगाने में किया गया सहयोग,कार्यक्रम में नगर उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ,थानागाजी उपखण्ड अधिकरी नवनीत सिंह,तहसीलदार भारत भूषण दिक्षित, नगर पालिकाअध्यक्ष रामअवतार मित्तल, उपाध्यक्ष प्रकाश अंबेश, पूर्व चेयरमैन प्रीति अंबेश, अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा, जेइएन सुरेश चंद्र शर्मा, ईएसआई कुंवर सिंह ,कांग्रेस नेता चाचा श्यामलाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभु दयाल बंसल नगरपालिका के सभी पार्षद व स्थानीय कस्बे वासी मौजूद रहे कार्यक्रम में विधायक वाजिब अली ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण कर दीप प्रज्वलित कर उन्हें माल्यार्पण किया, आए हुए सभी अधिकारी गणों का स्थानीय कस्बेवासीयो व जाटव समाज के द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन हमेशा अपना जीवन, देेेश सेवा के लिए समर्पित किया उनको भारत रत्न की उपलब्धि भी प्राप्त हुई , उन्होंने भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने स्वाभिमानी कार्य करके अपने भारत देश का नाम रोशन किया है उनके द्वारा बताया गया कि अंबेडकर ने हमेशा धर्मनिरपेक्ष, छुआछूत शिक्षा से संबंधित व्याप्त कुरीतियों को दूर किया है और शिक्षा संगठन संघर्ष का नारा इनका प्रबल रहा है उन्होंने भारत के संविधान में बहुत अच्छा कार्य किया है जिसके द्वारा उनका नाम आज महापुरुषों की उपाधि में लिखा गया है हम सबको डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पथ पर कार्य करते हुए उनके द्वारा किया गया कार्य से प्रेरित होकर हमें हमेशा देश सेवा करनी चाहिए