अलवर कबड्डी लीग का हुआ शुभारंभ, खेल को खेल की भावना से खेलें- डॉ मेहता
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) अलवर कबड्डी लीग के फाउंडर सचिव जयवीर डूडी व मार्शल क्लब खैरथल के फाउंडर नरवीर सरपंच ने बताया की अलवर कबड्डी लीग राजस्थान की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता है। अलवर कबड्डी लीग के ट्रायल नंबर 3 का उद्घाटन रविवार को सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि लायंस क्लब खैरथल मंडी के पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ रिंकू मेहता,अति विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब खैरथल मंडी के नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल,अध्यक्षता ग्राम पंचायत नंगली औझा के सरपंच धर्मेंद्र चौधरी,विकास हरियाणा स्टीलर्स प्लेयर व नितेश कुमार नेशनल कबड्डी प्लेयर रहें।
डॉ रिंकू मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि खेल खेलने से हमे शारीरिक और मानसिक रूप से ताकत मिलती है। खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खेलों से भाईचारा बढ़ता है। हमारा विश्वाश है कि आज जितने भी खिलाड़ी यहां खेल रहे है उनमे से जरूर कई खिलाड़ी इंटरनेशनल तक खेलेंगे व अपने परिवार का,अपने ग्राम का,जिले का,राज्य का व भारत देश का नाम रोशन करेंगे।
अभिषेक गोयल ने कहा कि एक टीम जीतती है व दूसरी टीम सीखती है। खेल में कभी भी कोई भी हारता नहीं है वो सीखता है।
धर्मेन्द्र ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ही ग्राम की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। अलवर कबड्डी लीग में कैश प्राइज तीन लाख रुपये,मेन ऑफ दा टूर्नामेंट को स्क्रीन टच मोबाइल व मेन ऑफ दा मेच को साइकिल मिलेगी। सभी खिलाड़ियों की कबड्डी किट व मेट शूज फ्री दिए गये। अलवर कबड्डी लीग तीन वेट केटेगरी 50 किलो,65 किलो व ओपन वेट में हुआ।
अलवर कबड्डी लीग में ट्रायल अलवर, झुंझुनूं ,सीकर व जयपुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों का कबड्डी का खेल देखकर दर्शक भी दांतों तले अंगुलियों दबाने लगे।