11 सूत्रीय मांग नही माने जाने पर ग्राम विकास अधिकारी 1 अक्टूबर से करेंगे सामूहिक अवकाश, सौपा ज्ञापन
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर किये जा रहे कलमबंद असहयोग आंदोलन के तहत एक अक्टूबर से मांगे माने जाने तक सामूहिक अवकाश पर जाने का सामूहिक प्रार्थना पत्र जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कोरेर और ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमलता अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में सहायक विकास अधिकारी विजय जैन को दिया।
ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कोरेर का कहना है कि प्रदेश के सभी ग्राम विकास अधिकारी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर विगत 3 बर्षो से लगातार संघर्ष रत है। सरकार के उपेक्षात्मक और दमनकारी रवैये से त्रस्त होकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने अपने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत समस्त ग्राम विकास अधिकारी कलम बन्द असहयोग आंदोलन के तहत 1 अक्टूबर से मांगे माने जाने तक सामूहिक अवकाश पर रह कर पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर प्रशासन गावों के संग सहित सरकार की किसी भी गतिविधि और कार्यो में भाग नही लेंगे। तथा शासन एव सरकार का पूर्ण असहयोग करेंगे। ग्राम विकास अधिकारियों की11 सूत्री मांगों में पदोन्नति नीति , वेतन विसंगतियां दूर करने, स्थानांतरण नीति आदि मांगे शामिल है। ज्ञापन देने वालो में खैमचंद शर्मा, वीकेश सारस्वत,भगत सिंह,ओम सिंह अतुल शर्मा विक्रम सिंह सतवीर सिंह राजेश आदि ग्राम विकास अधिकारी शामिल थे।