राशन डीलर से परेशान ग्रामीणों ने राशन दिलाने की एसडीएम से लगाई गुहार
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) एक तरफ तो केंद्रीय व राज्य सरकार गरीब लोगों को अनाज देने की बड़ी-बड़ी बातें करती है l दूसरी तरफ राशन डीलर गरीब लोगों के मिलने वाले राशन को फर्जी तरीके से फिंगर लगवा राशन हजम कर जाते हैं l और कह दिया जाता है कि तुम्हारे फिंगर मैच नहीं कर रहा है अगली बार आना अगले महीने मिलेगा इस बार राशन खत्म हो गया है ।गरीब तबके के लोग राशन की दुकानों पर चक्कर लगा लगा कर थक जाते हैं परंतु सरकार से मिलने वाला अनाज उनको नसीब नहीं होता।
क्योंकि डीलर कभी मशीन में फिंगर लगवा अगर मैच नहीं करने का बहाना बना या स्टॉक खत्म होने का बहाना लगाते हैं तो कभी मशीन में नेटवर्क प्रॉब्लम का बहाना लगा देते हैं l आज तिलवाड़ पंचायत के ग्राम पंचायत के बरवाड़ा बास गांव से कई दर्जनों महिला व पुरुष टेंपो में भरकर उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा के पास आकर राशन ना मिलने की गुहार लगाई l और अपने गांव में ही राशन दिलाने की मांग की ।
एसडीएम के पास गुहार लगाने आई महिलाओं ने बताया कि कई महीनों से राशन डीलर जितेंद्र निवासी शहजपुर सरकार से मिलने वाले सरकारी राशन नहीं देता है जब अगले महीने जाते हैं तो फिंगर लगवा मशीन में स्टॉक खत्म होने का बहाना बना वापिस लौटा देता है ज्यादा कहने पर महिलाओं के अभद्रता बात करता है और राशन कार्ड को रोड पर फेंक देता है और धमकी देता है तुमसे जो कुछ बिगाड़ा जाए बिगाड़ लेना मैं नही दे रहा मतलब नही दूंगा l राशन डीलर की कालाबाजारी व अड़ियल रवैया से परेशान होकर सैकड़ों महिला व पुरुष उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा के पास ज्ञापन लेकर आए और अपने गांव में राशन दिलाने की मांग करने लगे।