पंचायतीराज चुनाव में सुरक्षा व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर अलावड़ा में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) राज्य सरकार द्वारा जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई है और चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कस्बा अलावड़ा में चौकी प्रभारी अधिकारी एएसआई नरेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों की शांति समिति की बैठक बुलाई गई जिसमें एएसआई द्वारा बताया गया कि आपके क्षेत्र में नगर पालिका और जिला पार्षद प्रतिनिधि के चुनाव होने हैं चुनाव प्रत्याशी आप लोगों में से ही खड़े होंगे। आप सब से अनुरोध है कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें किसी तरह की कोई गड़बड़ हो या किसी पर कोई शक हुआ हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस पर बैठक में मौजूद प्रबुद्ध जनों द्वारा पुलिस कर्मियों को आश्वासन दिया गया कि चुनाव शांतिपूर्ण ही कराए जाएंगे जिसमें हम सब लोग चुनाव शांतिपूर्ण कराए जाने को लेकर प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग करेंगे। बैठक में ग्राम पंचायत अलावड़ा सरपंच जुम्मा का तलवार सरपंच राकेश पवार मालपुर ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश शर्मा पूर्व सरपंच अलावड़ा कमल चंद गोवर्धन सिंह राजपूत कमरू डीलर असम का पंच अशोक पंच राधेश्याम गेरा ,चौकी इंचार्ज राजेन्द्र रसिया,बुगल गुर्जर,संतराम,महबूब पुलिसकर्मी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।