अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ बेचते दुकानदार को पकड़ा, उपखंड अधिकारियों ने की कार्यवाही
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) उपखण्ड अधिकारी मुकुट सिंह चौधरी ने कोविड नियमों की पालना करवाते समय कस्बे में चालीस फुटा रोड पर वासदेव जनरल स्टोर की दुकान से डीजल, पैट्रोल की अवैध बिक्री कर रहे दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा। उपखण्ड अधिकारी मुकुट सिंह चौधरी ने बताया कि मंगलवार देर शाम अन्य अधिकारियों के साथ कस्बे में दौरा कर रहे थे कि चालीस फुटा रोड पर वासदेव जनरल स्टोर के मालिक वासदेव पुत्र जेठानंद सिंधी ग्राहक को पैट्रोल बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ा। जिसके पास प्लास्टिक की कैनों व बोतलों में डीजल व पैट्रोल बरामद किया गया। चौधरी ने बताया कि मौके से 65 लीटर पैट्रोल व 50 लीटर डीजल मिला।जिसे जब्त कर आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस मौके पर एसडीएम के साथ तहसीलदार पुष्पेन्द्र देशवाल, डीएसपी अतुल अग्रे, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी शुभम गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा, खैरथल थाना इंचार्ज नंदलाल जांगिड़, कानूनगो अनिल चुंबक, पटवारी नरेश चन्द, पटवारी इन्द्रजीत सिंह, पटवारी संदीप मिश्रा सहित पुलिस बल मौजूद रहा।