अलवर पुलिस ने किया ATM लुटने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार

ATM लूट की विभिन्न वारदातों का किया खुलासा, 2 लाख 2 हजार रुपए बरामद, मौजपुर में लुटा ATM बरामद,

Feb 6, 2021 - 23:12
 0
अलवर पुलिस ने किया ATM लुटने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार

सीओ लक्ष्मणगढ़ अशोक चौहान , एसएचओ लक्ष्मणगढ़ अजीत सिंह, ASI कासम , ASI चरण, HC जानमोहम्मद सहित डीएसटी टीम ने किया वारदात का पर्दाफाश

अलवर (राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक  जिला अलवर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को मौजपुर इलाका थाना लक्ष्मणगढ मे एटीएम लुट की घटना घटित हुई थी। अलवर व भिवाडी मे लगातार एटीएम लुट की गंभीर प्रकृति की घटना हुई थी और निरन्तर होती एटीएम लुट की घटना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती थी। जिस पर उच्चाधिकारियो के निर्देशो मे टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मौके पर बारीकी से जांच की गई। पुलिस टीमों द्वारा मौके पर पहुंच बारीकी से जांच के घटनास्थल से सीसीटीएनएस कैमरे से साक्ष्य जुटाये गये। एवं साईबर सैल की टीम की सहायता प्राप्त कर प्रकरण मे गहनता से अनुसंधान किया गया। तथा अभियुक्तो को चिन्हित किया गया।

अभियुक्तो द्वारा पुनः एटीएम लुट करने हेतु रैकी पर आये। अभियुक्त  अनवर, मुस्तफा, तालीम और इरसाद को गिरफ्तार कर लुटे गये एटीएम व लुटी गई राशी की घटना का पर्दाफाश करने में अति महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की।   जिले मे एटीएम लुट की लगातार होती घटनाओ के बाद त्वरित कार्यवाही कर एटीएम लुट की घटना को पर्दाफाश कर अभियुक्त गणो को गिरफ्तार करने , लुट की राशी बरामद करने , लुटे गये एटीएम को बरामद करने पर आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास में बढोतरी हुई है। अलवर पुलिस आम जन मे विश्वास व अपराधियो मे डर के आदर्श वाक्य को चरित्रार्थ करने हेतु कटिबद्ध है।

यह था वारदात को अंजाम देने का तरीका :- 
शातिर बदमाश एटीएम की रेकी करते वे उचित समय पाकर एटीएम मशीन का गेट तोड़ उसके पश्चात जो व्यक्ति बुर्का पहनकर एटीएम के अंदर घुस जाते जिसमें से एक व्यक्ति कमरे पर स्प्रे कर देता तथा दूसरा सायरन का तार काट देता था और सभी लोग मिलकर पिकअप बोलोरो स्कॉर्पियो गाड़ी की सहायता से हाइड्रेट मशीन में उपयोग लेने वाले रेशम के मजबूत पट्टे से एटीएम को बांधकर तोड़ देते थे और ऊपरी हिस्से को वहीं छोड़कर ATM चौस्ट को गाड़ी में डाल कर भाग जाते हैं सुरक्षित स्थान देखकर गैस कटर की सहायता से मशीन को काटकर नगदी निकाल लेते और एटीएम चौस्ट को नालों में डाल देते पैसे निकालने के बाद शातिर लुटे हुए रुपयों को मौके पर ही बांट लेते थे
गिरफ्तार शातिर बदमाशों ने बताया कि वे दूरदराज के प्रांतों से एटीएम लूटने का प्लान बनाते हैं और छोटी गाड़ी सैंटरो में जैमर गैस कटर डोंगल आदि रखकर गुड़गांव मानेसर से मारुति हुंडई की गाड़ियों को ले जाने वाले कंटेनर में छुपकर रवाना होते थे कंटेनर के गाड़ी खाली करने के स्थान पर पहुंचने पर कंपनी की गाड़ियों की डिलीवरी के बाद कंटेनर को आसपास पार्किंग में खड़ा कर देते हैं और उचित समय देखकर सैंटरो गाड़ी को कंटेनर में से निकालकर उस स्थान के आस-पास के एटीएम की रेकी करते हैं मौका पाकर योजनाबद्ध तरीके से उसी स्थान के आसपास से बोलोरो पिकअप या अन्य कोई गाड़ी चुरा कर घटना को अंजाम देते हैं घटना को अंजाम देने के बाद वापस गाड़ी सहित कंटेनर में छुप जाते हैं कंटेनर के गुड़गांव में या मानेसर पहुंचने तक कंटेनर में रहते हैं कंटेनर में रहने के दौरान कोई भी साथी मोबाइल कहां चोरी छुपे से उपयोग नहीं कर ले इसके लिए जेमर का उपयोग किया जाता है

 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................