अलवर पुलिस अधीक्षक ने किया अन्तर्राजीय चैक पोस्ट नौगांवा का निरीक्षण
नौगावाँ (अलवर,राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने शुक्रवार को रात्रि लगभग 7.30 राजस्थान हरियाणा बॉर्डर नौगांवा स्थित चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने एंट्री रजिस्टर की जांच की तथा उपस्थित मेडिकल कर्मचारियों को सभी यात्रियों की रजिस्टर में एंट्री करने, उनके फोन नंबर नोट करने के निर्देश दिए।साथ ही जो भी अधिकारी निरीक्षण के लिए आता है वह रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। साथ ही पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि सभी यात्रियों की जांच करे तथा सभी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट चैक करे। ।बिना नेगेटिव रिपोर्ट के किसी भी व्यक्ति को राजस्थान सीमा में प्रवेश नहीं दिए जाने के सख्त निर्देश दिए गए । कितने वाहन चैक किए, कितनो के पास नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट थी, इन सभी की सूचना प्रतिदिन कंट्रोल रूम को देने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी अन्तर्राजीय सीमाओं में चैक पोस्ट स्थापित किए गए है। मुख्यमंत्री महोदय स्वयं प्रतिदिन मोनिटरिंग कर रहे हैं।वीसी के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे है। किसी भी व्यक्ति को आर टी पी सी आर नेगेटिव रिपोर्ट के बिना राजस्थान सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।