राज्य स्तरीय हॉकी फाइनल में पहुँचे अजमेर व हनुमानगढ़, शहरवासी सहित खेल प्रेमी उठा रहे खेल का आनन्द

Nov 13, 2021 - 02:09
 0
राज्य स्तरीय हॉकी फाइनल में पहुँचे अजमेर व हनुमानगढ़, शहरवासी सहित खेल प्रेमी उठा रहे खेल का आनन्द

सिरोही ( राजस्थान/रमेश सुथार) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन, सिरोही में आयोजित 65 वीं राज्य स्तरीय हाॅकी खेलकूद  (19 वर्ष छात्रा) प्रतियोगिता का शहरवासी, खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी आनन्द ले रहे है। सुबह होते ही खेल प्रेमी व खिलाडी अरविन्द पैवेलियन के खेल मैदान में आ कर खेल देखते है ।मैदान पर खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाते है । प्रतियोगिता सचिव एवं प्रधानाचार्य श्रीमती कमला सिंह तथा मीडिया सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार अजमेर व हनुमानगढ़ ने अपने अपने सेमी फाईनल मैच जीत कर फाईनल में जगह बनाई। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लेहराराम तथा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अमृत माली के अनुसार राज्य स्तरीय हाॅकी खेलकूद (19 वर्ष छात्रा) प्रतियोगिता में मैदान संख्या 2 पर श्रीगंगानगर व अजमेर का मुकाबला हुआ। अजमेर ने श्रीगंगानगर पर एक तरफा 5-0 से जीत दर्ज की। मैदान संख्या 2 दूसरे सेमी फाईनल मैच में हनुमानगढ़ ने कडे मुकाबले में सांई सीकर को 1-0 से हराया। तीसरे स्थान के लिए श्रीगंगानगर व साई सीकर का मुकाबला होगा। पांचवे व छठे स्थान के लिए मेजबान सिरोही व भीलवाड़ा तथा सातवें व आठवे स्थान के लिए अलवर व नागौर भिडेंगे। पूर्व राज्य स्तरीय विजेता दल अजमेर की राष्ट्रीय खिलाडी सलमा, खुशी , स्नेहा कुमावत, गायत्री महावर, अभिलाषा राजपुत, चेतना, सुखप्रीत कौर, कोमल गुर्जर तथा सभी सहभागी खिलाडियों ने खेल मैदान, आवास, जल, भोजन तथा समस्त शानदार  व्यवस्थाओं  की सराहना की। भामाशाहों के सहयोग से हर सम्भव सुविधा देने के लिए आयोजक लगे हुए है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संतोष जताया। फाईनल मैच दिनांक 13 नवम्बर को प्रातः 8 बजे अरविन्द पैवेलियन के मैदान न. 2 पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता में पंजीयन, आवास, खेल मैदान में नियुक्त संयोजक ईश्वर पुरोहित, जितेन्द्र कांटीवाल, राधेश्याम शर्मा, गोविन्द आर्य, हितेश लौहार, चन्द्रा खत्री, हेमलता मिस्त्री, हीरा खत्री, अंजुरानी कांटीवाल, वागाराम देवासी, जगदीश सिंह आढ़ा, दिलीप सिंह सिदंल, दलपत राज खत्री, भगवत सिंह देवडा, रामकेश मीणा, ललित बाबू देववंशी, दीपक खत्री, आषुतोश व्यास, इन्दरमल खण्डेलवाल, गोपाल सिंह राव, विनोद चावड़ा, नगाराम, कपूराराम माली, अर्जुन सिंह राठौड़, शैतान सिंह, गोपाल सिंह देवड़ा, प्रमिला पोरवाल, चन्द्रकांता चैहान, सोनल राठौड़, हेमलता रावल प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभिन्न कार्यों में उत्तम सेवाएं दे रहे है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................