नाथलवाडा ग्राम पंचायत में वरदान साबित हुई मनरेगा योजना, 10 साल बाद एक ही बारिश में पानी से लबालब हुए, तालाब व जोहड़
सकट / अलवर / राजेंद्र मीणा
23 सितंबर सकट क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा के कई गांव के लोगों के लिए मनरेगा योजना वरदान साबित हुई है। क्योंकि ग्राम पंचायत के कई गांव में बने तालाब जोहड़ व एनीकटो की खुदाई मनरेगा योजना के द्वारा की गई है। जिससे बुधवार को क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के चलते गांव नाथलवाड़ा सहित गांव नारायणपुर जोनेटा मंडावरी थमावली व लाकी में दर्जनों की संख्या में बने जोहड़ तालाब व एनीकटो मे अच्छी बारिश होने के चलते बारिश के पानी की अच्छी आवक हुई साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में झरने फूट पड़े।
नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र में करीब 10 वर्ष बाद अच्छी बारिश होने से पहाड़ी क्षेत्रों में बने सभी तालाब एनीकट वह जोहड़ बारिश के पानी से लबालब हो गए। जिससे कुएं व बोरिंग मौका भूमिगत जल स्तर बढ़ने से लोगों को पीने के पानी सहित किसानों को अपने खेतों में रवि की फसल की बुवाई करने का फायदा मिलेगा।
इधर ग्राम पंचायत नाथलवाडा के सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा के सभी गांवों में बने एनीकट जोहड़ व तालाबों की खुदाई मनरेगा योजना के तहत करवाई गई थी, जिनका पूरा लाभ बुधवार को क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के चलते मिल गया। क्योंकि बारिश के चलते सभी जोहड एनीकट वह तालाब बारिश के पानी से लबालब हो गए। इसका ग्रामीणों को पूरा लाभ मिलेगा।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट