दो दर्जन सफाईकर्मी सफाई कार्य छोड़कर लूट रहे है मजे ,अन्य सफाईकर्मियों ने विरोध जताते हुए दी सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी
डीग / भरतपुर / पदम जैन
डीग 23 सितंबर - अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संघ के सदस्यों ने अध्यक्ष लख्मीचंद तमोलिया के नेतृत्व में गुरुवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी परसोत्तम पवार को ज्ञापन देकर के दो दर्जन सफाई कर्मियों से सफाई कार्य न कराए जाने पर रोष जताते हुए चेतावनी दी है यदि उपरोक्त सफाई कर्मियों को सफाई कार्य पर नहीं लगाया गया तो इसके विरोध में पॉलिका के अन्य सभी सफाई कर्मी एक साथ सामूहिक पर चले जाएंगे।
ज्ञापन में कहा गया है कि ड़ीग नगर पालिका में वर्ष 2018 में 55 सफाई कर्मचारियों की राज्य सरकार के आदेश अनुसार नियुक्ति की गई थी। परन्तु वर्तमान में उक्त 55 सफाई कर्मचारियों में से 31 बाल्मिक समाज के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य विभिन्न समाजो के 24 सफाई कर्मचारियों को उनके चहेते अधिकारियों द्वारा अपने मूल सफाई कर्मी के पद के कार्य के स्थान पर अन्य कार्यों पर लगा रखा है। जिससे कस्बे की सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है ।तथा पॉलिका प्रशाशन की इस मनमानी को लेकर बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों में भारी असंतोष और रोष व्याप्त है। जबकि सरकार का स्पष्ट आदेश है कि सफाई कर्मी को किसी भी अन्य कार्य पर नहीं लगाया सकता।
संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी तमोलिया ने बताया कि पॉलिका में जो 24 अन्य समाजो के व्यक्ति सफाई कर्मचारियों के पद पर नियुक्त है। हमारी मांग है कि उनसे अन्य कार्य ना करा कर सिर्फ सफाई कार्य ही करवाया जाए । ज्ञापन में कि चेतावनी दी गई है की अगर उनकी यह मांग नहीं मानी तो मजबूरन पॉलिका के अन्य सफाई कर्मी सामूहिक अवकाश चले जायेंगे जिसकी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी ।इस मौके पर याद राम चौहान, पप्पू बाल्मीकि, परसोत्तम बाल्मीकि, ओमप्रकाश बाल्मीकि आदि सफाई कार्मिक मौजूद थे।