बेकाबू टैंकर ने रौंदे बाईक सवार, मां बेटे ने तोडा दम, पति घायल
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। बयाना भरतपुर स्टेट हाइवे पर गुरूवार को गांव भीमनगर के पास एक बेकाबू टैंकर ने बाईक सवार पति पत्नी व उनके दो साल के बच्चे को बुरी तरह रौंद डाला। जिससे पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया। इस दुर्घटना में पति भी घायल हो गया जिसका बयाना के अस्पताल में उपचार किया गया। मृतका गांव भीमनगर निवासी सपना पत्नि जतिन जाटव आयु 22 वर्ष व उनका दो वर्षीय पुत्र तन्मय है जबकि घायल पति जतिन जाटव है। यह हादसा इतना वीभत्स था कि देखना भी मुश्किल हो रहा था। सडक पर खून ही खून और मांस के लोथडे बिखरे हुए थे। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर सहित मौके से भागने में सफल रहा। इधर इस दुर्घटना से गुस्साए गांव भीमनगर के ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जाम लगा दिया। जिससे जाम में फंसे वाहनों व अन्य लोगों को कई घंटों परेशान होना पडा। पुलिस व प्रशासन एवं प्रबुध लोगों की समझाईश व कडी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे बाद यह जाम खुल सका। तब जाकर वहां यातायात सुचारू हो सका और जाम में फंसे लोगों व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस ने जाम खुलने के बाद मृतकों के शवों का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। इधर इस दुघटना के मामले में पीडित के भाई दिलीप जाटव निवासी भीमनगर की ओर से पुलिस में नामजद ट्रक टैंकर चालक के विरूद्ध तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने और मां बेटे सहित गर्भ मंे पल रहे शिशु की भी मौत हो जाने व उसके भाई जतिन के घायल हो जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है।