कामां कस्बे के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर पर हुआ भडांरे का आयोजन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां कस्बे के प्रसिद्ध बालाजी- मंदिर कामा पर शनिवार को बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास पू्र्वक मनाया गया मंदिर महंत पंडित श्रीनाथ शर्मा के पावन सन्निध्य में भागवत सप्ताह कथा रामचरित मानस पाठ श्री बालाजी महाराज के भव्य फूल श्रृंगार युक्त छप्पन भोग दर्शनों आदि विभिन्न धार्मिक कार्यकमो का आयोजन हुआ इस अवसर पर पूरे बालाजी मंदिर को सजाया गया भजन कीर्तन के साथ बड़ी संख्या मे श्रृद्धालुओं ने बालाजी महाराज के दर्शनकर अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया उल्लेखनीय है कि 62 वर्ष पर्व मंदिर के संस्थापक महंत स्व. श्री शुकदेव मुनि जी महाराज ने बसंतोत्सव कार्यक्रम शुरू किया था जो आज भी पूरी भव्यता दिव्यता के साथ जारी है। वर्तमान महंत पंडित श्रीनाथ शर्मा के सान्निध्य में भक्तजनो के सहयोग से मंदिर का विकास होने के साथ पूरे वर्ष भर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होता रहता है। ब्रज भूमि कामां में स्थित बालाजी मंदिर भक्तो की आस्था का एक प्रमुख केन्द्र है।