लालदास मन्दिर को जाने वाले मुख्य मार्ग पर जमा कीचड व गंदा पानी, राहगीर परेशान
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाडी कस्बे लालदास मन्दिर को जाने वाले मुख्य मार्ग पर कीचड भरे रास्ते से आमजन को निकलने मे समस्याओ का सामना करना पड रहा है। कस्बे का यह मार्ग सबसे अधिकतम व्यस्तम मार्ग है।यह मार्ग मुख्यबाजार से होता हुआ कोली मौहल्ला ,लालदास मन्दिर, राजकीय प्राथमिक विधालय के साथ साथ फिरोजपुर झिरका,दिल्ली व धीमरी जानेवाले मार्ग को जोडता है। जिस मार्ग में सी.सी रोड बना हुआ है उसके बाद घरो का गंदा व नलो से व्यर्थ वहने वाला पानी जमा हो जाता है उसका मुख्य कारण सडक के दोनो ओर बनी नाली सुकडी हुई है तथा ढलान व निकासी का रास्ता साफ नही है। जिससे पानी जमा होकर कीचल का रूप ले लेता है। जो दलदल बना जाता है जिसमे से निकलना आमजन को चुनोती पूर्ण बना हुआ है।इस ओर ग्राम पचायत से लेकर बार्ड पंचो का भी घ्यान नही है। मोहल्लेवासियो ने गंदी की सफाई व पानी निकासी का स्थाई व्यवस्था करने की मांग की है